कटिहार : किराना व्यवसायी के साथ लूटपाट व भागने के क्रम में अपराधी को पकड़ने की चेष्टा कर रहे युवक को गोली मारने की घटना से व्यवसायी वर्ग में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. इस घटना से व्यवसायी वर्ग में आक्रोश है. ज्ञात हो कि शहर के पॉश इलाका में लूटपाट की घटना, वह भी तब जब जिले में चुनाव होनी है .
जहां एक ओर जिला पुलिस बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव संपन्न करने का दम भरती है. वहीं दूसरी ओर शहर के बीचों बीच दूकान से घर जा रहे किराना व्यवसायी विजय सिंहानियां के साथ हथियार का भय दिखा कर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. भागने के क्रम में अपराधियों ने एक युवक को गोली भी मार दी, जिस कारण युवक की हालत गंभीर है. यह घटना जिला पुलिस के लिए एक चुनौती है.