एनडीए प्रत्याशी ने दौरा कर मांगें वोट
एनडीए प्रत्याशी ने दौरा कर मांगें वोट फोटो नं. 103 कैप्सन-लोगों से मिलते एनडीए प्रत्याशी अनिल उरांव.अमदाबाद. मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के अमदाबाद प्रखंड में एनडीए प्रत्याशी अनिल उरांव ने भोलामारी गांव, लक्खी टोला गांव, रतन टोला, भगवान टोला आदि गांवों में मतदाता से जन संपर्क किया. लोजपा प्रत्याशी अनिल उरांव व प्रखंड लोजपा अध्यक्ष गोपाल […]
एनडीए प्रत्याशी ने दौरा कर मांगें वोट फोटो नं. 103 कैप्सन-लोगों से मिलते एनडीए प्रत्याशी अनिल उरांव.अमदाबाद. मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के अमदाबाद प्रखंड में एनडीए प्रत्याशी अनिल उरांव ने भोलामारी गांव, लक्खी टोला गांव, रतन टोला, भगवान टोला आदि गांवों में मतदाता से जन संपर्क किया. लोजपा प्रत्याशी अनिल उरांव व प्रखंड लोजपा अध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह ने कहा कि मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के एनडीए की जीत सुनिश्चित है. श्री उरांव ने कहा कि लोग परिवर्तन और विकास चाहती है और वर्तमान समय में पूरे सूबे में नरेंद्र मोदी जी का लहर है. मौके पर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष रतन मंडल, मुखिया कुणाल किशोर सिंह, राजेंद्र मंडल, नित्यानंद मंडल, अरुण चौधरी, नरेश पासवान, राम खेलावन शर्मा, देबू पासवान, विद्या प्रसाद सिंह आदि लोग मौजूद थे.