नर्दिलीय प्रत्याशी ने किया क्षेत्र का दौरा

निर्दलीय प्रत्याशी ने किया क्षेत्र का दौराफोटो नं. 104 कैप्सन-क्षेत्र का दौरा करते निर्दलीय प्रत्याशी चंपई किस्कू.अमदाबाद. मनिहारी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी चंपई किस्कू ने गुरुवार को अमदाबाद प्रखंड में भ्रमण किया और मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. चंपई किस्कू ने समर्थकों के साथ पाल टोला, छोटा रघुनाथपुर, बड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 8:11 PM

निर्दलीय प्रत्याशी ने किया क्षेत्र का दौराफोटो नं. 104 कैप्सन-क्षेत्र का दौरा करते निर्दलीय प्रत्याशी चंपई किस्कू.अमदाबाद. मनिहारी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी चंपई किस्कू ने गुरुवार को अमदाबाद प्रखंड में भ्रमण किया और मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. चंपई किस्कू ने समर्थकों के साथ पाल टोला, छोटा रघुनाथपुर, बड़ा रघुनाथपुर, मेघु टोला, खट्टी भवानीपुर आदि गांव के मतदाताओं से जनसंपर्क किया और मतदाताओं से वोट मांगें. मौके पर राजीव कुमार रजक, शंकर भगत, फागु हेंब्रम, अहमद हुसैन, पलटन मरांडी, अनिल मंडल, राम सेवक, अखिलेश कुमार, रूपलाल मरांडी, जनार्दन मंडल सहित अन्य समर्थक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version