बरारी में चुनावी सरगर्मी हुई तेज
बरारी में चुनावी सरगर्मी हुई तेज बरारी. बरारी विधानसभा क्षेत्र-68 में चुनावी सरगर्मी तेज है. चाय-नाश्ते, चौक-चौराहा पर हवाबाजी के साथ अपने-अपने समर्थकों को जिताने की कवायद शुरू हो गयी है. चौतरफा मुकाबला होने के आसार अभी से दिखाई देने लगा है. बरारी विधानसभा आम चुनाव 2015 की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है. चुनावी […]
बरारी में चुनावी सरगर्मी हुई तेज बरारी. बरारी विधानसभा क्षेत्र-68 में चुनावी सरगर्मी तेज है. चाय-नाश्ते, चौक-चौराहा पर हवाबाजी के साथ अपने-अपने समर्थकों को जिताने की कवायद शुरू हो गयी है. चौतरफा मुकाबला होने के आसार अभी से दिखाई देने लगा है. बरारी विधानसभा आम चुनाव 2015 की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है. चुनावी तापमान बढ़ता जा रहा है. प्रत्याशियों के पसीने अभी से छूट रहे हैं. कई नये प्रत्याशियों के चुनावी मैदान में पूरी दम-खम के साथ उतरने पर यहां की चुनावी फिजा ही बदल गयी है. इस विधानसभा चुनाव में कुल पंद्रह प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इसमें छह प्रत्याशी की चर्चा विधानसभा क्षेत्रों में हो रही है. भाजपा, महागठबंधन, राकांपा के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी की मजबूती काफी अच्छी दिख रही है.