जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी ने मांगा वोट
जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी ने मांगा वोट फोटो नं. 106 कैप्सन-जनसंपर्क अभियान चलाते एनडीए प्रत्याशी चंद्रभूषण ठाकुर.प्रतिनिधि, डंडखोरा/कदवाजिले के कदवा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी चंद्रभूषण ठाकुर ने गुरुवार को डंडखोरा व कदवा प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क किया. डंडखोरा प्रखंड के रघेली, भेलाई, तिलास व कदवा प्रखंड के निझड़ा, सोनैली, […]
जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी ने मांगा वोट फोटो नं. 106 कैप्सन-जनसंपर्क अभियान चलाते एनडीए प्रत्याशी चंद्रभूषण ठाकुर.प्रतिनिधि, डंडखोरा/कदवाजिले के कदवा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी चंद्रभूषण ठाकुर ने गुरुवार को डंडखोरा व कदवा प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क किया. डंडखोरा प्रखंड के रघेली, भेलाई, तिलास व कदवा प्रखंड के निझड़ा, सोनैली, शुक्र हाट, कंता बैदा, भोंगांव, पहलागढ़, विष्णुपुर, देवखंड आदि कई गांवों में जन संपर्क अभियान चलाते हुए भाजपा प्रत्याशी श्री ठाकुर ने लोगों से विकास के नाम पर वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जबतक बिहार में भाजपा की सरकार नहीं होगी, तब तक बिहार का बेहतर विकास संभव नहीं है. इसके लिए जरूरी है कि कदवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो. मौके पर रामजी साह, मनोज मंडल, अखिलेश मंडल, बिहारी बूबना, मुकेश पोद्दार, आलोक मंडल, किशोरी दास, सुशील मंडल सहित कई भाजपाई मौजूद थे.