वाहन चेकिंग : तीन लाख 59 हजार रुपये बरामद
मनिहारी : मनिहारी-अमदाबाद मुख्य सड़क गोगाबील मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एफएस टीम ने तीन लाख 59 हजार रुपये बरामद किये. एसएफ टीम के दंडाधिकारी फागु मंडल, सअनि धनराज शर्मा सहित शस्त्र बलों ने बाइक सवार के पास से राशि बरामद किया. बाइक पर सवार जितेंद्र कुमार भगत मुजवर पेट्रोल पंप से राशि […]
मनिहारी : मनिहारी-अमदाबाद मुख्य सड़क गोगाबील मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एफएस टीम ने तीन लाख 59 हजार रुपये बरामद किये. एसएफ टीम के दंडाधिकारी फागु मंडल, सअनि धनराज शर्मा सहित शस्त्र बलों ने बाइक सवार के पास से राशि बरामद किया. बाइक पर सवार जितेंद्र कुमार भगत मुजवर पेट्रोल पंप से राशि लेकर आ रहे थे.
दंडाधिकारी फागु मंडल ने बताया कि इसकी जानकारी निर्वाची पदाधिकारी को दी गयी है. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया है. इसके लिए जांच टीम आयेगी. जांच कर रिपोर्ट देंगे. वहीं पेट्रोल पंप मुजवर किसान सेवा केंद्र के प्रोपराइटर जितेंद्र कुमार भगत ने बताया कि पेट्रोल पंप से राशि लेकर बैंक जमा करने जा रहे थे. तेज का ड्रॉफ बनाना था. रास्ते में ही जांच टीम ने तलाशी के दौरान राशि ले ली.