भागलपुर एसएसपी कटिहार पहुंचे आइटीआइ मैदान

भागलपुर एसएसपी कटिहार पहुंचे आइटीआइ मैदानकटिहार. पीएम नरेंद्र मोदी का एक नवंबर को कटिहार के हाजीपुर स्थित आइटीआइ मैदान में आगमन होने जा रहा है. मोदी आगमन को लेकर भागलपुर के एसएसपी विवेक कुमार कटिहार आइटीआइ मैदान पहुंचे व मैदान का निरीक्षण किया. पीएम के आगमन को लेकर कटिहार डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:49 PM

भागलपुर एसएसपी कटिहार पहुंचे आइटीआइ मैदानकटिहार. पीएम नरेंद्र मोदी का एक नवंबर को कटिहार के हाजीपुर स्थित आइटीआइ मैदान में आगमन होने जा रहा है. मोदी आगमन को लेकर भागलपुर के एसएसपी विवेक कुमार कटिहार आइटीआइ मैदान पहुंचे व मैदान का निरीक्षण किया. पीएम के आगमन को लेकर कटिहार डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन व भागलपुर एसएसपी विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से सभास्थल का जायजा लिया. मोदी आगमन को लेकर आइटीआइ मैदान को चारों ओर से बांस से घेराबंदी कर दी गयी है. पीएम के कार्यक्रम को लेकर कई जिला के पुलिस अधिकारी तथा एसपीजी, बीएमपी के जवान सहित खुफिया पुलिस भी सभास्थल में पीएम की सुरक्षा में तैनात रहेगें. कार्यक्रम स्थल पर जाने का मात्र एक गेट बनाया गया है जहां सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेंगे. मैदान के बाहरी भाग में होमगार्ड व बीएमपी के जवानों की भी तैनाती की जायेगी. -बीएमपी 36 की कंपनी मौजूदमोदी के कार्यक्रम को लेकर बीएमपी 36 कंपनी कटिहार पहुंच चुकी है और सभा स्थल पर सुरक्षा में कार्यक्रम की घोषणा व मंच के निर्माण से ही लगी हुई है. बीएमपी 36 कंपनी मैदान में ही तैनात है. -एसपीजी सहित स्पेशल ब्रांच के अधिकारी रहेंगे मुस्तैदपीएम की सुरक्षा को लेकर एसपीजी सहित स्पेशल ब्रांच, जिला पुलिस बल, बीएमपी, अर्धसैनिक बल सहित कई सुरक्षा बल सभा स्थल पर मुस्तैद रहेगें. मंच के डी एरिया की बैरिकेडिंग कर दी गयी है. उसमें स्पेशल ब्रांच के पुलिस अधिकारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी सहित सशस्त्र बल तैनात रहेंगे. -वायुसेना कर्मी भी पहुंचे कटिहारशुक्रवार को आइटीआइ मैदान में वायुसेना के जवान पहुंच गये हैं, जो हेलीपैड का कार्य अपने निरीक्षण में करवा रहे हैं. हेलीपैड का निर्माण मंच से महज कुछ दूरी पर है. वहां आर्मी के हेलीकॉप्टर से श्री मोदी आइटीआइ मैदान पहुंचेंगे.

Next Article

Exit mobile version