17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 वर्षों से बिहार है त्रस्त : हेमा

आजमनगर/फलका : बिहार का गौरवशाली अतीत है. यहां कई महापुरुष पैदा हुए. जिनके द्वारा किये गये कार्यों से हम सबों को सीख मिलती है. बिहार में सब कुछ है. यहां प्रतिभा की कमी नहीं है. परिश्रमी युवाओं के बदौलत आज दूसरे प्रदेश समृद्ध हैं, लेकिन यहां की सरकार आज तक बिहार में आधारभूत संरचना का […]

आजमनगर/फलका : बिहार का गौरवशाली अतीत है. यहां कई महापुरुष पैदा हुए. जिनके द्वारा किये गये कार्यों से हम सबों को सीख मिलती है. बिहार में सब कुछ है. यहां प्रतिभा की कमी नहीं है. परिश्रमी युवाओं के बदौलत आज दूसरे प्रदेश समृद्ध हैं, लेकिन यहां की सरकार आज तक बिहार में आधारभूत संरचना का विकास नहीं कर पायी है.

उक्त बातें मशहूर अभिनेत्री सह सांसद हेमामालिनी ने कही. हेमा शुक्रवार को आजमनगर थाना मैदान में एनडीए प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह व फलका के शिवनारायण सर्वोदय उच्च विद्यालय के मैदान में एनडीए प्रत्याशी महेश पासवान के समर्थन में चुनावी सभा में पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने एनडीए के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की.

सभा में हेमामालिनी ने कहा कि आये दिन बिहार में महिलाओं पर हिंसा की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. आजादी के बाद से बिहार का अपेक्षित विकास नहीं हुआ है. पिछले 25 वर्षों में जंगलराज, अफसरशाही, भ्रष्टाचार से बिहार के लोग त्रस्त हैं. यहां अस्पताल, स्कूल, कल-कारखाने, शिक्षा की बदहाली के कारण युवाओं का बिहार से व्यापक पैमाने पर पलायन हो रहा है.

हम भाग्यशाली हैं कि हमें एक मजबूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिले हैं. जो हमेशा गरीबों के उत्थान की बात करते हैं. गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे का अनुश्रवण स्थानीय प्रशासन सहित आजमनगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादवेंदू स्वयं कर रहे हैं. चौक-चौराहों पर भी सुरक्षा के बेहतर इंतजमात किये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें