10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस चुनाव : 24 घंटे काम करेंगे जिला नियंत्रण कक्ष

कटिहार : पांच नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में है. स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने विभिन्न स्तर पर तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी है. इस बीच चुनाव का सफल संचालन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी […]

कटिहार : पांच नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में है. स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने विभिन्न स्तर पर तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी है.

इस बीच चुनाव का सफल संचालन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के निर्देश के आलोक में जिला समाहरणालय सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. यह नियंत्रण कक्ष दो से छह नवंबर तक 24 घंटे कार्य करेगी. जिला नियंत्रण कक्ष में प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए हंटिंग लाइन की सुविधा के साथ अलग-अलग दूरभाष स्थापित किया गया है.

जिला नियंत्रण कक्ष का वरीय पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता फैयाज अख्तर को बनाया गया है. जबकि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस अजीत मंडल को जिला नियंत्रण कक्ष का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. इनके सहयोग के लिए आइटी प्रबंधक पंकज कुमार को रखा गया है.

इसकी जानकारी देते हुए मीडिया कोषांग के प्रभारी सह डीपीआरओ अक्षय रंजन ने बताया कि जिला प्रशासन निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव कराने के लिए हर जरूरी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी है. विधानसभावार दूरभाष नंबरहेल्पलाइन टॉल-फ्री नंबर विधानसभावार इस प्रकार है-1. कटिहार – 06452-2398312. कदवा – 06452-2398323. बलरामपुर – 06452-2398334. प्राणपुर – 06452-2398345. मनिहारी – 06452-2398356. बरारी – 06452-2398367. कोढ़ा – 06452-239860हेल्पलाइन टॉल-फ्री नंबर – 1800-3456353

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें