परिजनों का रो-रो कर है बुरा हाल

परिजनों का रो-रो कर है बुरा हाल फोटो नं. 31 कैप्सन-शोकाकुल परिजन बलिया बेलौन. क्षेत्र के शिकारपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मो मसूद आलम का शुक्रवार रात्रि कटिहार मंडल कारा में मृत्यु हो गयी. पिछले एक माह से वह जेल में बंद थे. बलिया बेलौन थाना कांड संख्या 54/15 के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 6:52 PM

परिजनों का रो-रो कर है बुरा हाल फोटो नं. 31 कैप्सन-शोकाकुल परिजन बलिया बेलौन. क्षेत्र के शिकारपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मो मसूद आलम का शुक्रवार रात्रि कटिहार मंडल कारा में मृत्यु हो गयी. पिछले एक माह से वह जेल में बंद थे. बलिया बेलौन थाना कांड संख्या 54/15 के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया था. जनता को तूफान से क्षति होने पर क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर कदवा के पूर्व अंचल पदाधिकारी मो सउद आलम का घेराव करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ था. मो मसूद आलम के अचानक हुए मृत्यु पर परिजनों में पत्नी शमीमा परवीन, पुत्र खुशनुद वलायत, फराग अंजुम सहित भाई महबूब आलम, इमाम आलम आदि का रो-रो कर बुरा हाल है. साथ ही कहा कि अब उनके बच्चे का क्या होगा. पढ़ाई का खर्च, घर का खर्च कहां से आयेगा. ज्ञात हो कि पूर्व मुखिया मो मसूद आलम वर्ष 2000 से 2005 तक शिकारपुर पंचायत के मुखिया रहे. 2014 तक कदवा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रहे. वर्तमान में कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के साथ-साथ सूरजापुरी आर्गनाइजेशन के कदवा प्रखंड अध्यक्ष थे. इसकी मृत्यु से क्षेत्र के लोगों ने एक ईमानदार जुझारू नेक दिल इंसान पंसद नेता खो दिया है.

Next Article

Exit mobile version