हम अहंकारी नहीं बिहारी हैं : नीतीश

मनिहारी/बारसोई (कटिहार) : पीएम मोदी सहित एनडीए के मंत्री गण हमें अहंकारी कहते हैं, लेकिन हम अहंकारी नहीं बिहारी हैं. हमारे स्वाभिमान के साथ जो खिलवाड़ करेगा, उसे जनता अवश्य जवाब देगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही. वे बारसोई के छोगड़ा खेल मैदान में बलरामपुर के जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी एवं अमदाबाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 6:46 PM

मनिहारी/बारसोई (कटिहार) : पीएम मोदी सहित एनडीए के मंत्री गण हमें अहंकारी कहते हैं, लेकिन हम अहंकारी नहीं बिहारी हैं. हमारे स्वाभिमान के साथ जो खिलवाड़ करेगा, उसे जनता अवश्य जवाब देगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही. वे बारसोई के छोगड़ा खेल मैदान में बलरामपुर के जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी एवं अमदाबाद के बैरिया मदरसा मैदान में मनिहारी के महागंठबंधन व कांग्रेस उम्मीदवार मनोहर प्रसाद सिंह के समर्थन में रविवार को सभा को संबोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री श्री कुमार ने बिहार की जनता को सावधान हो जाने के लिए कहते हुए बिहार में कनफुकवा घुमने की बात कही. जो साजिश के तहत हमारी एकता को तोड़ना चाहते हैं, लेकिन हमें एकजुट होकर सद्भावना का वातावरण बनाते हुए महागंठबंधन के समर्थन में दुलाल चंद्र गोस्वामी व मनोहर प्रसाद सिंह के तीर छाप में वोट देकर विजयी बनाना है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में बिहार का दौरा करते देखा था. उसके बाद 14 महीने बाद अब फिर बिहार की याद सताने लगी है. उन्होंने पीएम मोदी को सत्ता का लोभी बताते हुए कहा कि उन्हें बिहार के लोगों की समस्या से नहीं बिहार में कब्जा की चिंता सता रही है. वहीं बलरामपुर से जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी ने नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करने के लिए तीर छाप में वोट देने की अपील की.

वही मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने अमदाबाद के लोगों से दूसरी बार पुन: जीताने की अपील की. मौके पर पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह, जदयू के स्टार प्रचारक मौलाना नुरानी, जिला अध्यक्ष सूर्यदेव मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version