जिला पुलिस ने नहीं की पार्किंग की व्यवस्था

जिला पुलिस ने नहीं की पार्किंग की व्यवस्था कटिहार. पीएम मोदी के सभा स्थल तक पहुंचने में और सभा स्थल से वापस लौटने में लोगों ने जिला प्रशासन को काफी कोसा. जिला पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ठोस इंतजाम देखने को नही मिला जिस कारण सभी स्थानों पर जाम ही जाम दिख रहा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 7:02 PM

जिला पुलिस ने नहीं की पार्किंग की व्यवस्था कटिहार. पीएम मोदी के सभा स्थल तक पहुंचने में और सभा स्थल से वापस लौटने में लोगों ने जिला प्रशासन को काफी कोसा. जिला पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ठोस इंतजाम देखने को नही मिला जिस कारण सभी स्थानों पर जाम ही जाम दिख रहा था. छोटे वाहन, बड़े वाहन सहित दो पहिया वाहन के बीच लोगों को काफी मश्क्कत उठानी पड़ रही थी. उपर से मोदी के प्रचार वाली वाहन भी उसी मार्ग पर सभा स्थल व उसके आसपास दिखती रही, जिस कारण जाम की समस्या और भी उत्पन्न हो गयी. समाहरणाल की ओर से कटिहार सदर प्रखंड में छोटे वाहनों व दोपहिया वाहनों को पार्किं ग व्यवस्था व उससे आगे बढ़ने पर कोसी कलोनी मैदान में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गयी थी. उसके बावजूद भी बहुत सारे वाहन सभा स्थल व उसके आसपास सड़क किनारे लगाया पार्क किया गया था, जिससे आवागमन में भी कठिनाई हो रही थी. वहीं कटिहार कोढा मुख्य मार्ग पर स्थित हाजीपुर आइटीआइ मैदान सभा स्थल की ओर वाहनों का आवाजाही हो रही थी.

Next Article

Exit mobile version