राहुल गांधी चुनावी सभा आज, तैयारी पूरी
कोढ़ा (कटिहार) : कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के महिला प्रशिक्षण महाविद्यालय के मैदान में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सभा आज होगी. कांग्रेस के प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के नेता सहित एसपीजी सुरक्षा गार्ड ने मदान का लिया जायजा. मालूम हो कि महागंठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी पूनम पासवान के पक्ष में कांग्रेस के राष्ट्रीय […]
कोढ़ा (कटिहार) : कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के महिला प्रशिक्षण महाविद्यालय के मैदान में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सभा आज होगी. कांग्रेस के प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के नेता सहित एसपीजी सुरक्षा गार्ड ने मदान का लिया जायजा. मालूम हो कि महागंठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी पूनम पासवान के पक्ष में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा कोढ़ा के ट्रेनिंग कॉलेज के मैदान में सोमवार को आयोजित होने जा रही है.
इसके लिए विगत दो दिनों से क्षेत्र में कांग्रेस के आला नेता सहित प्रदेश अध्यक्ष एवं दिग्गज नेता का आगमन व सभास्थल का मुआयना किया जा चुका है. क्षेत्र में जन संपर्क अभियान के दौरान प्रत्याशी स्वयं पूनम पासवान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर लोगों से सभा में पहुंचाने की अपील की.
कार्यक्रम को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुबोध कांत सहाय, केएल शर्मा, जिलाध्यक्ष प्रेम राय, पूनम पासवान, पवन जयसवाल, जगतनारायण सिंह, अभिषेक कुमार, अमित शर्मा, धिरेंद्र मेहता, दीपिका पांडेय सिंह, परेश धनानी सहित आदि कांग्रेस के आला नेता द्वारा सभा स्थल का मुआयना किया गया. वहीं प्रशासनिक स्तर पर भी कई पदाधिकारी ने सभास्थल का मुआयना कर कार्यक्रम को संपन्न कराने की बात कही गयी.