मतदाताओं से मांगा वोट
मनिहारी : मनिहारी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी चंपई किस्कू ने रविवार को अपने दर्जनों समर्थकों के साथ दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा कर मतदाताओं से वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मतदाताओं का काफी अच्छा समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि स्थानीय उम्मीदवार होने के नाते हमें जीता कर भेजे […]
मनिहारी : मनिहारी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी चंपई किस्कू ने रविवार को अपने दर्जनों समर्थकों के साथ दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा कर मतदाताओं से वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मतदाताओं का काफी अच्छा समर्थन मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि स्थानीय उम्मीदवार होने के नाते हमें जीता कर भेजे क्षेत्र में विकास तेजी से होगा. उन्होंने दौरा के क्रम में अमदाबाद प्रखंड के चामा, छर्रामारी, गोविंदपुर, पहाड़पुर, बैरिया, नासी टोला आदि गांव में भ्रमण कर मतदाताओं से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. मौके पर राजिव रजक, विष्णु रजक, आस्तिक कुमार रजक, रूप लाल हेंब्रम सहित अन्य समर्थक मौजूद थे.