प्यास बुझाने के लिए ट्रक पर चढ़े लोग
प्यास बुझाने के लिए ट्रक पर चढ़े लोगफोटो-56 कैप्सन-ट्रक पर चढ़कर पानी लेते लोग.कटिहार. एक तो भीषण गरमी व धूप की कड़ी किरणें के कारण मैदान में चुनावी सभा को सुनने आये लोगों की स्थिति खराब थी. प्यास बुझाने के लिए भी पेयजल की व्यवस्था नही थी. कुछ एक लोग सभा मैदान के बाहर खड़े […]
प्यास बुझाने के लिए ट्रक पर चढ़े लोगफोटो-56 कैप्सन-ट्रक पर चढ़कर पानी लेते लोग.कटिहार. एक तो भीषण गरमी व धूप की कड़ी किरणें के कारण मैदान में चुनावी सभा को सुनने आये लोगों की स्थिति खराब थी. प्यास बुझाने के लिए भी पेयजल की व्यवस्था नही थी. कुछ एक लोग सभा मैदान के बाहर खड़े ट्रक से पानी का बोरा उतार कर अपने अपने लोगों में बांट रहे थे.