महागंठबंधन में सर्फि ठगने वाले : रहमान

महागंठबंधन में सिर्फ ठगने वाले : रहमानकुरूम हाट मैदान में जन अधिकार पार्टी की चुनावी सभाफोटो नं. 35 मंच पर उपस्थित जन अधिकार के प्रदेश सचिव व पूर्व मंत्री एखलाकुर रहमान व अन्य.प्रतिनिधि, बलिया बेलौनबिहार में भाजपा गठबंधन एवं महागंठबंधन ठगों का गठबंधन है. यहां की जनता को हमेशा ठगा है. उक्त बातें जन अधिकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 7:14 PM

महागंठबंधन में सिर्फ ठगने वाले : रहमानकुरूम हाट मैदान में जन अधिकार पार्टी की चुनावी सभाफोटो नं. 35 मंच पर उपस्थित जन अधिकार के प्रदेश सचिव व पूर्व मंत्री एखलाकुर रहमान व अन्य.प्रतिनिधि, बलिया बेलौनबिहार में भाजपा गठबंधन एवं महागंठबंधन ठगों का गठबंधन है. यहां की जनता को हमेशा ठगा है. उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव पूर्व मंत्री मो एखलाकुर रहमान, भगवान सिंह कुशवाहा ने क्षेत्र के कुरूम हाट मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा. व सभा मैदान में उपस्थित लोगों से पार्टी प्रत्याशी मो शाहिद हुसैन को वोट देने के अपील की. भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार में जन अधिकार पार्टी को विकल्प के तौर पर जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कदवा विधानसभा से पार्टी के अपने पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील की. वहीं सभा को पार्टी प्रत्याशी मो शाहिद हुसैन ने भी संबोधित किया. सभा को सफल बनाने में मो अफसार आलम, सद्दाम हुसैन, मो एजाज आलम आदि का सराहनीय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version