एकजुट हो करेंगे आंदोलन

जनप्रतिनिधियों को मिलना चाहिए उनका अधिकार : जिप उपाध्यक्ष खगड़िया: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने पूर्ण स्वराज को साकार करने के लिए पंचायती राज व्यवस्था को लागू किया गया था. वर्तमान समय में इस व्यवस्था को पूरी तरह से पंगु बना दिया गया है. इससे लड़ने के लिए पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े सभी जनप्रतिनिधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2013 1:47 AM

जनप्रतिनिधियों को मिलना चाहिए उनका अधिकार : जिप उपाध्यक्ष

खगड़िया: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने पूर्ण स्वराज को साकार करने के लिए पंचायती राज व्यवस्था को लागू किया गया था. वर्तमान समय में इस व्यवस्था को पूरी तरह से पंगु बना दिया गया है. इससे लड़ने के लिए पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े सभी जनप्रतिनिधियों को एकजुट होना होगा. वार्ड सदस्य पंचायती राज व्यवस्था के महत्वपूर्ण अंग हैं. उनको दरकिनार किया जाना अनुचित है. ये बातें वार्ड सदस्य संघ के प्रदेश अध्यक्ष शम्मी कपूर ने रेडक्रॉस भवन में बुधवार को आयोजित वार्ड सदस्यों के एक दिवसीय सम्मेलन में कही.

श्री कपूर ने कहा कि वार्ड सदस्यों के माध्यम से मुखिया या फिर जिला प्रशासन अपनी बात आम लोगों तक पहुंचाता है. लेकिन आज वार्ड सदस्य अपने अधिकार तो दूर, मान-सम्मान के लिए तरस रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सात मार्च 2014 उन लोगों की मांगे नहीं मानी गयी, तो वे लोग जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. इसके लिए उन्होंने सभी लोगों से एकजुट रहने की अपील की है. कार्यक्रम की शुरुआत में जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में सभी जनप्रतिनिधियों को उनका अधिकार मिलना चाहिए.

मिली आर्थिक सहायता

इस मौके पर पूर्व वार्ड सदस्य स्व सुबोध पटेल की पत्नी किरण देवी को शॉल व आर्थिक सहायता प्रदान की गयी. कार्यक्रम में पूर्णिया से नंदन कुमार, बेगूसराय से किरण देवी, कटिहार से विकास ठाकुर, मधेपुरा से दिनेश यादव, मुजफ्फरपुर से रतन सिंह, लखीसराय से उमेश मालाकार, बांका से शिवनंदन मंडल वीर आदि ने विचार व्यक्त किये. इस मौके पर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि महासंघ के पवन कुमार चौधरी, प्रमोद सिंह, अजीत सरकार, जगदीश पंडित, कल्पना पांडेय, अनिल कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version