भाजपा की सरकार बनी तो अपराधी होंगे जेल में

भाजपा की सरकार बनी तो अपराधी हाेंगे जेल मेंकुम्हड़ी के खेल मैदान में भाजपा की सभा में बोले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंहफोटो नं.10 कैप्सन मंच पर राजनाथ सिंह सहित प्रत्याशी व अन्य नेतागण.प्रतिनिधि, कदवा (कटिहार)प्रखंड मुख्यालय स्थित कुम्हड़ी के खेल मैदान में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कदवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 6:42 PM

भाजपा की सरकार बनी तो अपराधी हाेंगे जेल मेंकुम्हड़ी के खेल मैदान में भाजपा की सभा में बोले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंहफोटो नं.10 कैप्सन मंच पर राजनाथ सिंह सहित प्रत्याशी व अन्य नेतागण.प्रतिनिधि, कदवा (कटिहार)प्रखंड मुख्यालय स्थित कुम्हड़ी के खेल मैदान में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कदवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ चंद्रभूषण ठाकुर के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस इस दौरान राजनाथ ने कहा कि बिहार में बदलाव लाने के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है. उन्होंने बिहार की बदहाली के लिए नीतीश व लालू को जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने कहा कि गुजरात की विकास का उदाहरण के अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे गरीब प्रदेश के लोगों को बिजली तक नसीब नहीं थी, लेकिन आज वहां भाजपा शासित सरकार ने वहां के आम लोगों को जो सुविधाएं उपलब्ध करायी है. बिहार में भाजपा की सरकार बनने के छह से नौ माह के अंदर इन तमाम घटनाओं को नियंत्रित कर लिया जायेगा और अपराधियों की जगह जेल में होगी. श्री सिंह ने लोगों से भाजपा प्रत्याशी डॉ चंद्रभूषण ठाकुर को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की. मंचासीन पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, विधान पार्षद सत्येंद्र कुशवाहा और अशोक अग्रवाल, प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर सिंह, पूर्व मुखिया ओमियो कुमार दास, प्रखंड महामंत्री डंडखोरा बेचन शर्मा, मनोज कुमार मंडल, मुखिया बिहारी लाल बूबना, मध्य प्रदेश के विधायक केके श्रीवास्तव, विधानसभा समन्वयक अनिल ठाकुर, असकंद सिंह, भाजपा प्रत्याशी डॉ चंद्रभूषण ठाकुर, पूर्व प्रखंड प्रमुख रवि कुमार साह, विपिन बिहारी साह, गौरव गुप्ता आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version