गरीबों व किसानों को मोदी ने दिया धोखा : राजबब्बर
गरीबों व किसानों को माेदी ने दिया धोखा : राजबब्बर विस चुनाव. बस्तौल उच्च विद्यालय के प्रांगण में कांग्रेस की सभा फोटो नं. 11 कैप्सन – चुनावी सभा को संबोधित करते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजबब्बर.प्रतिनिधि, आजमनगर/प्राणपुरसिने स्टार व कांग्रेसी नेता राजबब्बर ने मंगलवार को प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के बस्तौल उच्च विद्यालय के प्रांगण में […]
गरीबों व किसानों को माेदी ने दिया धोखा : राजबब्बर विस चुनाव. बस्तौल उच्च विद्यालय के प्रांगण में कांग्रेस की सभा फोटो नं. 11 कैप्सन – चुनावी सभा को संबोधित करते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजबब्बर.प्रतिनिधि, आजमनगर/प्राणपुरसिने स्टार व कांग्रेसी नेता राजबब्बर ने मंगलवार को प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के बस्तौल उच्च विद्यालय के प्रांगण में महागंठबंधन उम्मीदवार मो तौकीर आलम के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि दिन में तीन बार शूट बदलने वाला गरीबों के बारे में सोचेगा. लोगों के थाली से दाल छिन गया है. दवा की कीमत आसमान छू रही है. इतना ही नहीं मोदी सरकार ने गरीबों व किसानों के साथ केवल धोखा ही किया है. लोकसभा चुनाव में छुटभैइये नेताओं की तरह सब्जबाग दिखा कर केंद्र में एनडीए गठबंधन की सरकार बना लिया है. श्री बब्बर ने कहा कि वादों से मुकरना एनडीए की फितरत है और जुमलेबाजी करना नियति है. उन्होंने लोगों से महागंठबंधन के उम्मीदवार मो तौकीर आलम को जीताने की अपील की.पासवान व मांझी का बेमेल गंठबंधन : डॉ अशोक उक्त सभा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में महागंठबंधन की सरकार बननी तय है. साथ ही रामविलास पासवान व मांझी का बेमेल गंठबंधन एनडीए के साथ होना बतलाया. उपस्थित लोग युवा उम्मीदवार तौकीर को देखने के लिए आतुर थे. उस पर विराम तब लग गया, जब श्री बब्बर ने मंच से हाथ खड़े कर उपस्थित लोगों से उम्मीदवार को रू-ब-रू कराया और वोट देने की अपील की है.