बेलदारी टोलावासी नहीं करेंगे वोट का बहष्किार

बेलदारी टोलावासी नहीं करेंगे वोट का बहिष्कार फोटो नं. 16 कैप्सन-बेलदारी टोला के लोग नहीं करेंगे वोट बहिष्कार.प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड क्षेत्र के केहुनियां पंचायत के बेलदारी केवट टोला गांव के निवासी मतदान का बहिष्कार इस बार नहीं करेंगे. बेलदारी केवट टोला के ग्रामीणों ने बताया कि लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने के बाद भी किसी जनप्रतिनिधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 6:57 PM

बेलदारी टोलावासी नहीं करेंगे वोट का बहिष्कार फोटो नं. 16 कैप्सन-बेलदारी टोला के लोग नहीं करेंगे वोट बहिष्कार.प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड क्षेत्र के केहुनियां पंचायत के बेलदारी केवट टोला गांव के निवासी मतदान का बहिष्कार इस बार नहीं करेंगे. बेलदारी केवट टोला के ग्रामीणों ने बताया कि लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने के बाद भी किसी जनप्रतिनिधियों ने हमारी समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है. ग्रामीण हजारी केवट, महेश्वर केवट, राणा केवट, नीलम केवट, हरि नारायण केवट, मंटू केवट, अर्जुन केवट, छोटू केवट, गेनालाल केवट ने बताया कि विधानसभा में वोट डालेंगे. सोच-समझ कर डालेंगे. लोकसभा चुनाव की तरह विधान बहिष्कार नहीं करेंगे. पर्यवेक्षक एवं बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ अरुण कुमार सरोज के विश्वास पर वोट दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version