भाजपा अमीर व पूंजीपतियों की पार्टी : नगमा

फलका : सभी को सलाम बाटे रौआ हमनी बिहार से बड़ी लगाव बा. हमनी बिहार में नीतीश की सरकार बनाने आइल बा. उक्त बातें भोजपुरी फिल्म की सुपर स्टार सह कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव नगमा मंगलवार को फलका के बरेटा हाइस्कूल में आमसभा में बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 7:13 PM

फलका : सभी को सलाम बाटे रौआ हमनी बिहार से बड़ी लगाव बा. हमनी बिहार में नीतीश की सरकार बनाने आइल बा. उक्त बातें भोजपुरी फिल्म की सुपर स्टार सह कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव नगमा मंगलवार को फलका के बरेटा हाइस्कूल में आमसभा में बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार के दौरान काफी विकास, वह हमलोगों को दिख रहा है.

कांग्रेस गरीबों, दलितों, पिछड़ों का पार्टी है. जबकि भारतीय जनता पार्टी अमीरों व पूंजीपतियों की सरकार है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि भारत में युवाओं को रोजगार व नौकरी दिया जायेगा. उन्होंने किसी को नौकरी दी. भाजपा की सरकार जुमला बाजों सरकार है. मैं बिहार के लोगों को काफी स्नेह व प्यार करता हूं.

इसलिए हिंदी फिल्म छोड़ कर भोजपुरी फिल्म में काम कर रही हूं. मुझे बिहार के लोगों से जो प्यार मिला है, वह कभी भूल नहीं सकती. एक बार आप लोग पूनम पासवान के हाथ छाप पर बटन दबा कर विजय बनायें. वहीं पूर्व मंत्री सीताराम दास, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम राय, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल जब्बार, मो मारुफ, श्रीकांत मंडल ने भी अपने-अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version