हंसाते हैं लालू , फंसाते हैं मोदी : नगमा

हंसाते हैं लालू , फंसाते हैं मोदी : नगमाफोटो नं. 22 कैप्सन – मंचासीन कांग्रेस नेत्री नगमा व प्रत्याशी.मनिहारी. भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव सह फिल्म अभिनेत्री नगमा ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मनिहारी के बीपीएसपी मैदान में एक चुनावी सभा की. कांग्रेस महासचिव नगमा ने महागंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मनोहर प्रसाद सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 7:45 PM

हंसाते हैं लालू , फंसाते हैं मोदी : नगमाफोटो नं. 22 कैप्सन – मंचासीन कांग्रेस नेत्री नगमा व प्रत्याशी.मनिहारी. भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव सह फिल्म अभिनेत्री नगमा ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मनिहारी के बीपीएसपी मैदान में एक चुनावी सभा की. कांग्रेस महासचिव नगमा ने महागंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मनोहर प्रसाद सिंह को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि लालूजी के पास समय नहीं रहने के कारण मनिहारी चुनाव प्रचार में नहीं आ पाये. लालू जी आप लोगों को हंसाते हैं और नरेंद्र मोदी फंसाते हैं. नगमा ने कहा कि पिछले बार आप लोगों ने मनोहर प्रसाद सिंह को जिताया था. इस बार भी जिता कर नीतीश जी के हाथों को मजबूत करें. मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी मनोहर प्रसाद सिंह, शिव गोपाल पांडेय, मो मन्नान, सब्बीर अहमद, गोपाल कृष्ण यादव, विजय कृष्ण सिंह, बाबुल खान, मो आलम, ललन यादव, अशोक राय, महेश मंडल, प्रदीप चौधरी, मुन्ना सिंह, सुलेमान खान, नरेश निषाद, चिन्मय अतीत सिंह, सुरेंद्र यादव, मो जफर, डॉ दशरथ सिंह, सुमन चौधरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version