सभी प्रत्याशियों ने प्रचार के अंतिम दिन झोंकी ताकत
सभी प्रत्याशियों ने प्रचार के अंतिम दिन झोंकी ताकत फोटो नं. 23 कैप्सन – निर्दलीय प्रत्याशी शंभू सुमन अपने समर्थकों के साथप्रतिनिधि, मनिहारी मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों ने अंतिम दिन जम कर प्रचार-प्रसार किया. निर्दलीय प्रत्याशी शंभू सुमन ने अमदाबाद के गोपालपुर, चौक-चामा, किशनपुर सहित नगर के नया टोला, शिंभूडीह, आजमपुर गोला आदि […]
सभी प्रत्याशियों ने प्रचार के अंतिम दिन झोंकी ताकत फोटो नं. 23 कैप्सन – निर्दलीय प्रत्याशी शंभू सुमन अपने समर्थकों के साथप्रतिनिधि, मनिहारी मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों ने अंतिम दिन जम कर प्रचार-प्रसार किया. निर्दलीय प्रत्याशी शंभू सुमन ने अमदाबाद के गोपालपुर, चौक-चामा, किशनपुर सहित नगर के नया टोला, शिंभूडीह, आजमपुर गोला आदि गांव का भ्रमण अंतिम दिन किया. निर्दलीय प्रत्याशी ने अपने लिए वोट मांगा. मौके पर जुल्फीकार, सतीश कुमार, राजा राम, रामानंद, होरेन मंडल आदि मौजूद थे.