11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान की सारी तैयारी पूरी : डीएम

कटिहार : जिले के सात विधानसभा चुनाव के लिए पांच नवंबर को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी की है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को चुनाव प्रचार समाप्त होने […]

कटिहार : जिले के सात विधानसभा चुनाव के लिए पांच नवंबर को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी की है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. डीएम ने कहा कि जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में आज शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है.

शव यात्रा को छोड़ कर किसी भी तरह का सार्वजनिक सभा या जुलूस पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. जबकि इसके अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति द्वारा चलचित्र, टेलीविजन, केबुल या अन्य साधनों द्वारा निर्वाचन संबंधी प्रदर्शन नहीं किया जायेगा. कोई संगीत समारोह, नुक्कड़-सभा, नाट्य अभिनय, अन्य मनोरंजन अथवा आमोद-प्रमोद आदि गतिविधियों के द्वारा मतदाताओं को लुभाने संबंधी प्रचार नहीं किया जायेगा.

-जिले भर में धारा 144 रहेगी लागूडीएम ने कहा कि मतदान के दिन स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने को लेकर संपूर्ण मतदान क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 संबंधित एसडीओ लगायेंगे. निषेधज्ञा लगने के बाद पांच या इससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने, घातक हथियार व आग्नेयास्त्र लेकर चलने, लोगों द्वारा नाजायज मजमा लगाने, किसी भी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ इस्तेमाल करने व उत्तेजनात्मक नारे आदि के प्रयोग पर प्रतिबंध है.

-जिला नियंत्रण कक्ष स्थापितविधानसभा चुनाव को लेकर होने वाले मतदान के बेहतर संचालन के लिए समाहरणालय स्थित सभागार में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. सातों विधानसभा के लिए दूरभाष संख्या 06452-239911 व एक टॉल-फ्री नंबर 18002456353 तथा अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए दूरभाष नंबर की सुविधा दी गयी है.

कटिहार के लिए 06452-239831, कदवा के लिए 06452-239832, बलरामपुर के लिए 06452-239833, प्राणपुर के लिए 06452-239834, मनिहारी के लिए 06452-239835, बरारी के लिए 06452-239836 तथा कोढ़ा के लिए 06452-239860 की सुविधा दी गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष 6 नवंबर तक 24 घंटे काम करेगी. -1682 मतदान केंद्र पर 1776856 मतदाता डालेंगे वोटडीएम ने कहा कि सातों विधानसभा क्षेत्रों में पांच नवंबर को 1682 मतदान केंद्रों पर 1776856 मतदाता वोट डालेंगे. इसमें 941650 व 835126 क्रमश: पुरुष व महिला मतदाता है. जबकि 80 अन्य मतदाता भी उसमें शामिल हैं. मतदान कराने के लिए 8975 मतदान कर्मियों को लगाया गया है. जिले में सातों सीट से कुल 126 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने कहा कि 243 भेद्य मतदान केंद्र चिह्नित किया गया है. जबकि 6930 भेद्य मतदाताओं की पहचान की गयी है. डीएम ने बताया कि 1138 लोगों की पहचान कर सीआरपीसी के तहत निषेधात्मक कार्रवाई की गयी है. उन्होंने कहा कि जिले में कुल 1276 शस्त्र अनुज्ञाधारी में से 767 के शस्त्रों को जमा कराया गया है. आचार संहिता लगने के बाद 16901 लीटर शराब जब्त की गयी है.

उन्होंने कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा के तहत 6955 के तहत केश दर्ज किया गया है, जिसमें से 4169 लोगों से सीआरपीसी की धारा 107 के तहत बांड भरवाया गया है. -125 बूथों पर वेब-कास्टिंग की व्यवस्था पत्रकारों के सवाल पर डीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव में 125 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. जबकि हर विधानसभा क्षेत्र के चार बूथों को मॉडल बूथ के रूप में चिह्नित किया गया है. -बोट पेट्रोलिंग व घुड़सवारी की व्यवस्थाडीएम ने बताया कि बरारी के दियारा क्षेत्र में घुड़सवारी के द्वारा सुरक्षा की जायेगी. जबकि मनिहारी के क्षेत्रों में बोट पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी की गयी है.

उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जायेगी. इसके लिए 68 कंपनी आ चुकी है. लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. -बाहरी नेता व अन्य लोग के आवाजाही पर रोकडीएम ने कहा कि आज शाम चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद अब कोई भी बाहरी राजनीतिज्ञ, जनप्रतिनिधि व अन्य लोग जिले में नहीं रहेंगे.

इसके लिए आज रात से ही होटल व गेस्ट हाउस में छापेमारी की जायेगी. उन्होंने कहा कि हर हाल में पांच नवंबर को होने वाले मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. -भयमुक्त होकर करें मतदानडीएम ने जिले के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि जिस तरह लोकसभा चुनाव 2014 में अधिक मतदान करके बिहार में नंबर वन पर कटिहार जिला आया है.

उसी तरह पांच नवंबर को होने वाले मतदान में भी अधिक से अधिक मतदान करके कटिहार जिला को एक नंबर पर स्थान दिलायें. मतदान करने में किसी भी तरह की कठिनाई होने पर टॉल-फ्री नंबर व नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. पत्रकार सम्मेलन में उपसमाहर्ता शंकर रमण व डीपीआरओ अक्षय रंजन मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें