कटिहार : कटिहार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विधायक तारकिशोर प्रसाद ने क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक मुहल्ले का दौरा कर मतदाताओं से वोट देने की अपील की. विधायक श्री प्रसाद ने दावा किया है कि उन्हें क्षेत्र में काफी अच्छा समर्थन मिल रहा है.
उनकी जीत पक्की है. वे तीसरी बार जीत कर विधानसभा जरूर पहुंचेंगे. मौके पर उनके साथ पवन पासवान, इंद्रर पासवान, शंकर पासवान, शंकर रविदास, गोपी उरांव, जल्लू उरांव, दिनेश चौहान सहित अन्य लोग मौजूद थे.