समेली में पैक्स चुनाव में 59.9 प्रतिशत वोटरों ने डाले वोट
प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद, काउंटिंग आज
समेली. प्रखंड के मुरादपुर, चांदपुर पूर्वी और पश्चिमी पंचायतों में बुधवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी. छह मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक मतदान प्रक्रिया चली. तीनों पंचायतों के कुल 3299 मतदाताओं में से 1976 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल मतदाताओं का 59.9 प्रतिशत है. बीडीओ सत्येन्द्र सिंह, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी और पंचायती राज पदाधिकारी हाशिम, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विमल प्रसाद, पोठिया थाना प्रभारी विवेक कुमार, अपर थानाध्यक्ष अरविंद शर्मा सदल बल सहित कई अधिकारी मतदान के दौरान निगरानी करते रहें.
प्रखंड के चार पंचायतों शांतिपूर्ण हुआ मतदान
कुरसेला. प्रखंड के चार पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया. मतदान में चारों पंचायतों में मतदान केन्द्रों में अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों के साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया था. पैक्स चुनाव में 50.29 प्रतिशत मतदान हुआ है. दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सर्वोदय के मतदान केंद्र पर में 95 वर्ष के मतदाता राम चन्द्र साह ने मतदान किया. इसी तरह पूर्वी मुरादपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र पर 83 वर्षीय मतदाता पोलाय महलदार ने मतदान किया. जरलाही पंचायत के मधेली विद्यालय के मतदान केंद्र पर 82 वर्षीय मतदाता ने मतदान किया. पुरुष मतदाताओं के साथ महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया. सुबह से मतदान करने के लिये मतदाता कतारों में लगे पाये गये. जानकारी अनुसार 4.30 बजे तक मतदान का प्रतिशत 50.29 हुआ.प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद, काउंटिंग आज
फलका. दूसरे चरण में फलका प्रखंड के छह पंचायतों में प्राथमिक कृषि साख समिति का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. पैक्स चुनाव में 70 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच मतदाता सुबह सात बजे से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे. मतदान शाम साढ़े चार बजे तक चला. छह पैक्सों के अध्यक्ष पद के 16 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद हो गया. प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सघन निगरानी की व्यवस्था की गये थी. मतदान प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए अधिकारियों का काफिला लगातार दौरा करता रहा. निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने ऑब्जर्बर विनय कुमार सिंहा, बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ सोमी पोद्दार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामदहीन प्रसाद, मुन्ना कुमार पटेल, विकास कुमार सहित अन्य पदाधिकारी की भूमिका रही.
बरारी के 36 बूथों पर 51.94 प्रतिशत हुआ मतदान
बरारी. प्रखंड के 12 पंचायतों के पैक्सों में बुधवार को चाक चौबंद व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ. मतदान 51.94 प्रतिशत हुआ. प्रखंड क्षेत्रों के 12 पैक्सों में बुधवार को सुबह सात बजे से कुहासे के बीच मतदान आरंभ हुआ. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ किशोर कुणाल ने बताया कि जगदीशपुर पैक्स में 60.33 प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तरी भण्डारतल में 42.39 प्रतिशत मत पड़े. दक्षिणी भण्डारतल में 33्24 प्रतिशत. दुर्गापुर में 59.15 प्रतिशत. पश्चिमी बारीनगर में 62. 83 प्रतिशत, पूर्वी बारीनगर पैक्स में 47.96 प्रतिशत, रौनिया में 46.45 प्रतिशत, लक्ष्मीपुर में 53. 27 प्रतिशत, शिशिया पैक्स में 70.09 प्रतिशत, सिक्क्ट में 52.26 प्रतिशत, सुखासन पैक्स में 67.66 प्रतिशत एवं सुजापुर पैक्स में 50.14 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान के दौरान चुनाव प्रेक्षक हरिद्वार प्रसाद चौरसिया, एसडीपीओ टू धर्मेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार, सीओ मनीष कुमार, बीपीआरओ माधवेंद्र कुमार, सांख्यकि पदाधिकारी अंजनी कुमार, सेक्टर पदाधिकारी आदि चुनाव के दौरान चौकसी में लगे रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है