बूथ लुटेरों को देखते ही गोली मारने का आदेश फोटो-10 से 14 तक कैप्सन-पुलिस कर्मी मतदान केंद्र को रवाना होते प्रतिनिधि, कटिहार बिहार विधान सभा चुनाव का अंतिम चरण का मतदान आज गुरुवार को होना है. मतदान शांति पूर्वक व निष्पक्ष चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह व एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने संयुक्त आदेश में बूथ लुटेरों को देखते ही गोली मारने का निर्देश दिया है. बताते चले कि बिहार विधान सभा चुनाव का अंतिम चरण का मतदान जिले में होनी है. जिले के 1682 मतदान केंद्रो पर अद्धसैनिक बलों की 68 कंपनी व जिला पुलिस बल, बीएमपी व होमगार्ड के जवान को मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगाया गया है. 243 क्रिटिकल बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामजिले के कुल 1682 मतदान केंद्र में 243 क्रिटिकल बूथों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. संवेदन शील बूथों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि बूथ लूटेरों को देखते ही गोली मार दिया जाये. वही मतदान केंद्र में विघ्न उत्पन्न करने वालों को अविलंब हिरासत में लिया जाये. गंगा के तटीय क्षेत्रों पर बोट के द्वारा सुरक्षा बल रहेंगे तैनातबिहार झारखंड व पश्चिम बंगाल की सीमा को लेकर गंगा नदी में भी बोट पर सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है. ताकि राज्य की सीमा पर सुरक्षा बलों की नजर रहे. साथ ही अमदाबाद मनिहारी सहित अन्य गंगा तटीय क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. दियारा क्षेत्रों में अश्वरोही दस्ता का इंतजामजिले के दियारा क्षेत्रों के मतदान केंद्रो पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. दियारा क्षेत्रों की निगरानी के लिए अश्वरोही दस्ता का इंतजाम किया गया है. अश्वरोही दस्ता दियारा क्षेत्र में जगह जगह पर तैनात रहेगें व पूरे दियारा क्षेत्रों पर उसकी पैनी नजर रहेगी. जमीन से लेकर आसमान तक रहेगी सुरक्षा का पुख्ता इंतजामविधान सभा चुनाव को भयमुक्त व निष्पक्ष, शांतिपूर्ण वातावरण में सपन्न कराने में जूटी चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. आवश्यकता पड़ने पर आसमान से भी उन बूथों पर नजर रखी जायेगी व अर्द्धसैनिक कंपनी को उतारा जायेगा. पुलिस पदाधिकारी करेंगे बूथों का निरीक्षणजिला निर्वाचन पदाधिकारी व एसपी ने अपने संयुक्त आदेश में बूथ वार सभी पुलिस पदाधिकारी को निरीक्षण करने का आदेश जारी किया है. जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी व जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ अपने अपने क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण करते रहेंगे. वही कई पैट्रोलिंग पार्टी सभी बूथों का निरीक्षण करते रहेगी.
BREAKING NEWS
बूथ लुटेरों को देखते ही गोली मारने का आदेश
बूथ लुटेरों को देखते ही गोली मारने का आदेश फोटो-10 से 14 तक कैप्सन-पुलिस कर्मी मतदान केंद्र को रवाना होते प्रतिनिधि, कटिहार बिहार विधान सभा चुनाव का अंतिम चरण का मतदान आज गुरुवार को होना है. मतदान शांति पूर्वक व निष्पक्ष चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement