हत्या का मामला दर्ज, पारिवारिक विवाद में हत्या की आशंका
बरारी : बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर पंचायत के भट्ठा टोला छोटी भैंसदीरा में सातो देवी (25) की हत्या का मामला बरारी थाना में दर्ज किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सातो देवी की शादी संजय दास भट्ठा टोला छोटी भैंसीदीरा के साथ आठ वर्ष […]
बरारी : बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर पंचायत के भट्ठा टोला छोटी भैंसदीरा में सातो देवी (25) की हत्या का मामला बरारी थाना में दर्ज किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सातो देवी की शादी संजय दास भट्ठा टोला छोटी भैंसीदीरा के साथ आठ वर्ष पूर्व हुई थी. दोनों के बीच पारिवारिक संबंध ठीक नहीं थे.
पति संजय दास के चाल-चलन से नाखुश उसकी पत्नी बराबर उसे अन्य महिलाओं के साथ नहीं जाने की बात पर झगड़ा हुआ करता था. गांव के ही एक अन्य महिला के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बीती रात सातो देवी की जहर खिला कर हत्या कर दी गयी.
सातो देवी की मां विधवा गांगो पति राजेंद्र प्रसाद दास मिल टोला फुलवरिया ने अपने दामाद संजय दास पर सातो देवी का हत्या का आरोप लगाया है. उसके आवेदन पर बरारी थाना कांड संख्या 207/15 दर्ज किया गया है. घटना की खबर पाकर बरारी थाना के कृष्णा प्रसाद सिंह सदल बल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया.