बरारी विधानसभा: विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने सबसे अधिक की वोटिंग

(कटिहार) : जिले के बरारी विधानसभा क्षेत्र का अंतिम चरण का चुनाव गुरुवार को छिटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में हुआ. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. कुछ मतदान केंद्रों पर इवीएम में तकनीकी खराबी की शिकायत को लेकर मतदान देर से शुरू होने की सूचना भी प्राप्त हुई, जिसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 8:22 PM

(कटिहार) : जिले के बरारी विधानसभा क्षेत्र का अंतिम चरण का चुनाव गुरुवार को छिटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में हुआ. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. कुछ मतदान केंद्रों पर इवीएम में तकनीकी खराबी की शिकायत को लेकर मतदान देर से शुरू होने की सूचना भी प्राप्त हुई,

जिसे अविलंब दुरुस्त कर मतदान आरंभ कर दिया गया. चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया. मतदान में युवा वर्ग से लेकर वृद्ध भी किसी प्रकार अपने अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते देखे गये. इसमें महिलाएं भी पीछे नहीं थीं. उनकी भी अच्छी खासी संख्या देखने को मिली. मतदाताओं से पूछने पर सभी ने कहा विकास को वोट.

सरकार वहीं बनाये, जो सूबे का विकास करे. वोटिंग प्रतिशत-72.76 प्रतिशत2010 विस-65.97 प्रतिशत2014 लोकसभा-70.71 प्रतिशतमतदान केंद्रों पर सुबह से ही दिखी भीड़–मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी. मतदाता सुबह से ही अपने मतदान के लिए मतदान केंद्रो का रूख कर लिये.

खासकर बरारी विधानसभा क्षेत्र के सुदूर इलाकों में मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही लोग पहुंचकर वोट डाल रहे थे. मतदान केंद्र संख्या 166 प्राथमिक विद्यालय बालू घाट में दिन के 10 बजे तक 28.46 प्रतिशत मतदान हो चुका था व मतदाताओं की लंबी कतार भी लगी थी. मतदान केंद्र संख्या 171 (क) पूरब प्राथमिक विद्यालय डुमरिया में कुल मतदाता 1143 में से 351 वोटर 10.30 तक मतदान कर चुके थे.

केंद्र संख्या 171 पश्चिम में 554 मतदाताओं में से 230 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था. 154 केंद्र संख्या मदरसा इस्लाहिया सेमापुर में 11 बजे तक 979 मतदाताओं में से 290 लोग वोट डाल चुके थे. 155 केंद्र संख्या में 1258 मतदाताओं में से 415 मत, केंद्र संख्या 152 में कुल मतदाता 407 में से 102 एवं 152 केंद्र संख्या 1039 में से 418 लोग वोट डाल चुके थे.

बूथ संख्या 140 मध्य विद्यालय बलुआ में कुल मतदाता 1151 में से 474, बूथ संख्या 115 उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमराही में कुल मतदाता 932 में से 347, बूथ संख्या 113 पर कुल मतदाता 596 में से 11 बजे तक 261 लोग वोट डाल चुके थे.दोपहर में भी मतदान केंद्रों पर दिखी भीड़मतदान केंद्र संख्या 97 उत्क्रमित विद्यालय लक्ष्मीपुर में में लोगों की खासी भीड़ देखी गयी. 1172 मतदाताओं में दिन के बारह बजे तक 510 लोग वोट डाल चुके थे.

पुरुष व महिला कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. यही हाल केंद्र संख्या 93 कन्या प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर का था. यहां 12 बजे तक 861 मतदाताओं में से 470 लोग वोट डाल चुके थे.वेबकास्टिग भी चल रही थी68 विधानसभा क्षेत्र के बरारी हाइस्कूल गुरुबाजार के मतदान केंद्र संख्या 102, 102 तथा बरारी मिडिल आदर्श विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 103, 104 में वेबकास्टिंग जारी थी. ऐसे पड़े वोट————08 बजे: 07 प्रतिशत09 बजे: 11.38 प्रतिशत10 बजे: 17 प्रतिशत11 बजे: 27 प्रतिशत12 बजे: 35.03 प्रतिशत01 बजे: 42.75 प्रतिशत02 बजे: 51.90 प्रतिशत03 बजे: 58.90 प्रतिशत04 बजे: 70.67 प्रतिशत05 बजे: 72.76 प्रतिशतएक वोट खुद के लिए भी विभाष चंद्र चौधरी :

बरारी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विभाष चंद्र चौधरी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में काफी काम किया है. उसी आधार पर वोट हमें मिलेगा और सरकार भी एनडीए की ही बनेगी.नीरज यादव———-महागंठबंधन के उम्मीदवार नीरज यादव ने मतदान करने के बाद कहा कि क्षेत्र की जनता ने हमारे पक्ष में जमकर मतदान किया है. जीत सुनिश्चित है. प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ महागंठबंधन की सरकार बनेगी. मतदान की क्या स्थिति रही पूरे विधानसभा –बरारी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने जमकर वोट डाले.

कुछ बूथों को छोड़ सभी बूथों पर लंबी कतार में मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. यहां पुरुष वर्ग के साथ-साथ महिलाओं की भी अच्छी खासी भागीदारी दिखी. वृद्ध वर्ग भी असमर्थ होने के बावजूद अपने मतदान का प्रयोग किये. इनका वोट विकास के लिए —68 विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

एक से दो किलोमीटर तक की पैदल दूरी तय कर महिलाएं मतदान केंद्र पहुंचीं और मतदान किया. सिरकट्टा निवासी सुंजीला खातून, मुस्तरा वोट देकर लौट रही थीं, जो काफी खुश दिख रही थीं. उन्होंने कहा कि मेरा वोट क्षेत्र के विकास के नाम पर है. हमने अपना काम कर दिया, अब जनप्रतिनिधि अपना काम ईमानदारी से करें.

इनका वोट बिहार के लिए–मतदान में कोई भी समुदाय पीछे नहीं था. सभी वर्गों के लोग सूबे के विकास के लिए मतदान किये. ताला माझियान, सुनीता माझियान, तनुजा टुड्डू सहित बरारी लक्ष्मीपुर के गरुवचन सिंह (80) ने कहा कि हमारा वोट सूबे की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण रहेगा. हमारे वोट से ही सूबे में सरकार बनेगी,

जो एक नया बिहार व प्रगतिशील बिहार का निर्माण करेगी.बुजुर्गों व युवाओं में दिखा उत्साह —मतदान को लेकर 68 विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में 80 वर्षीय मो जलील को उनका पोता मोटरसाइकिल पर बिठा कर मतदान कराने पहुंचा था. मो जमील भी काफी खुश दिख रहे थे. उन्होंने कहा कि कुशल जनप्रतिनिधि व सरकार बनाने में अपनी सहभागिता दे दी है, जिससे बिहार में विकास हो.

जज्बा —सिमराहा बूथ पर वृद्ध मुख्खी देवी लाठी के सहारे मतदान करने पहुंचीं. मतदान कर बाहर निकलने पर उन्होंने कहा कि वह वोट डाल कर आ गयी. वोट क्यों डालने गयी थीं, तो बोलीं, नेता के चुने खातिर जै गांव म काम करते और उत्साहित होकर अपने घर की ओर निकल पड़ीं.

पोठिया में लाठी चार्ज को लेकर हंगामाबरारी विधानसभा क्षेत्र के समेली प्रखंड के केंद्र संख्या 32 व 33 पर 300 गज की दूरी पर खड़े आधा दर्जन से भी अधिक लोगों को बेवजह मारने का आरोप समेली बीडीओ राघवेंद्र त्रिपाठी पर ग्रामीणों ने लगाया. ग्रामीणों में मनोहर दास, भोला साह, नीरज कुमार, विनोद पोद्दार, विनोद महाते, बंगदू ऋषि आदि ने कहा कि वे सभी मतदान केंद्र के परिधि से बाहर खड़े थे. केंद्र संख्या 24, 25 से बीडीओ समेली सदल बल पहुंचे और लोगों पर लाठी चार्ज करवा दिया.

इसमें एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जयविद झा, पोठिया ओपी के सअनि पीएन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझा कर शांत कराया. जिला नियंत्रण कक्ष में सूचित कर बीडीओ के विरुद्ध कार्रवाई के आश्वासन पर लोगों का गुस्सा ठंडा हुआ और उक्त केंद्र पर मतदान आरंभ हुआ. वहीं बीएलओ द्वारा परची नहीं बांटने पर मतदान केंद्र संख्या 22 व 23 पर मतदाताओं को खासी परेशानी हुई.

समेली प्रखंड के 42 मतदान केंद्रों पर 44786 मतदाताओं में से 72 प्रतिशत मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया. प्रखंड के मतदान केंद्र 32 उत्क्रमित मध्य विद्यालय मौलानगर में 461 लोग व बूथ संख्या 35 पर 337 लोगों ने मत डाले. मतदान संख्या 22 पर 484 एवं 25 पर 565 मतदाताओं ने अपने अपने मत का प्रयोग किया.

मतदान केंद्रों पर युवा वोटरों में खुशी देखी गयी. महिला मतदाता भी खासी तादाद में मतदान केंद्रों में उपस्थित थीं. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के कयास लगा रहे हैं.बरारी प्रखंड में आदर्श बूथ को लेकर रही चर्चा—सभी विधानसभा क्षेत्रों में चार-चार आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये थे.

मध्य विद्यालय गुरूबाजार के बूथ संख्या 103, 104 का आदर्श बूथ बनाया गया था. यहां मतदाताओं के बैठने की सुविधा के साथ मतदाता केंद्र के मुख्य द्वार काे गुब्बारे से सजाया गया था. मतदान केंद्र स्थित परिसर के खेल में टेबुल व छाता लगा कर कुर्सी लगायी गयी थी. इस आदर्श बूथ को देख कर लोगों में उत्साह था.

इंतजार में बैठे मतदाताओं को पानी भी दिया जा रहा था. बूथ संख्या 103 में 1546 व 104 के 1173 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रखंड के 141 बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा. प्रखंड के 141 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदाताओं ने मतदान करना शुरू कर दिया. 2,36489 पुरुष मतदाता, 1,10,363 महिला मतदाताओं में कुल 60 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. डीडीसी सह निर्वाची पदाधिकारी राकेश रमण क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था व मतदान केंद्रों की जानकारी लेते रहे. साहरा खातून पहली बार वोट डालकर खुशी जाहिर की.

उसने कहा कि उसका वोट भी क्षेत्र व सूबे की विकास के लिए अच्छा जनप्रतिनिधि व सरकार के गठन करेगा.दियारा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम —बरारी प्रतिनिधि के अनुसार, दियारा के गंगा में आधा दर्जन नाव पर सुरक्षा बल अश्वरोही दस्ते के साथ क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था में डटे रहे.

काढा गोला गंगा नदी में चार मोटरयुक्त नावों एवं बकिया घाट में दो मोटर युक्त नाव में सुरक्षा बल तैनात थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर बूथ लूटेरों को देखते ही गोली मारने का निर्देश था.

Next Article

Exit mobile version