12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनिहारी विधानसभा: मतदान को लेकर मनिहारी में दिखा उत्साह

(कटिहार) : मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण रहा. मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 65 प्रतिशत मतदाताओं ने मतों का प्रयोग किया. मतदान केंद्रों पर गुरुवार सुबह छह बजे से ही मतदाता कतार में लग गये थे. विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों मनिहारी, मनसाही व अमदाबाद में सुबह सात […]

(कटिहार) : मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण रहा. मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 65 प्रतिशत मतदाताओं ने मतों का प्रयोग किया. मतदान केंद्रों पर गुरुवार सुबह छह बजे से ही मतदाता कतार में लग गये थे.

विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों मनिहारी, मनसाही व अमदाबाद में सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मनिहारी के सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे. कई मतदान केंद्रों पर देर शाम तक मतदाताओं ने वोट डाला. उत्क्रमित मध्य विद्यालय पागलबाड़ी स्थित बूथ पर देर शाम तक मतदान चलता रहा. सभी मतदान केंद्रों पर महिलाओं, पुरुषों व युवाओं में वोट डालने को लेकर काफी उत्साह था. वोटिंग के बाद कुल 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम में बंद हो गया.

चुनाव को लेकर बिहार-झारखंड की सीमा सील कर दी गयी थी. गंगा तट पर नाव से पुलिस बल मनिहारी-साहेबगंज सीमा तक गश्त लगाते रहे. मनिहारी विस क्षेत्र वोटिंग प्रतिशत-65.162010 विस चुनाव- 60.01 प्रतिशत2014 लोकसभा चुनाव- 66.54 प्रतिशतमुख्य खबर-दिन चढ़ने के साथ मतदान में आयी तेजीमनिहारी विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय मनिहारी स्थित 131, 132 बूथों पर मतदाताओं की भीड़ सुबह 6.00 बजे से ही देखी गयी. मनिहारी विधायक सह महागंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी ने बूथ नंबर 131 में वोट डाला.

वहीं मछुआ आयोग अध्यक्ष सह पूर्व विधायक विश्वनाथ सिंह ने भी मत का प्रयोग किया. प्राथमिक विद्यालय बल्दियाबाड़ी में बूथ 127 पर नगर मुख्य पार्षद ममता देवी ने वोट डाला. प्रखंड प्रमुख शंभू कुमार सुमन, चंपई किस्कू ने भी अपने मत का प्रयोग किया. मनसाही प्रखंड में सुबह से ही मतदाता बूथों पर जमा होने लगे. कुछ केंद्रों पर मतदान की रफ्तार सुस्त रही. दोपहर बाद दो बजे तक सबसे ज्यादा मतदान सेक्टर थ्री में हुआ.

यहां बूथ संख्या 17, 26, 27, 28, 29, 30, 31 आदि में 72 फीसदी मतदान हुआ. मतदान केंद्रों पर आइटीबीपी के जवानों ने मोरचा संभाल रखा था. कई केंद्रों पर इवीएम खराब होने के कारण कुछ मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ. मनिहारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अमदाबाद प्रखंड में 87 मतदान केंद्र बनाये गये थे.

अमदाबाद प्रखंड के बूथ संख्या 165 के मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया. मतदान केंद्र संख्या 211 क व मतदान केंद्र संख्या 221, 149, 192, 217 पर इवीएम खराब होने के कारण लेट से मतदान शुरू हुआ. पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में मतदान को लेकर अधिक उत्साह था. मतदान केंद्र संख्या 225 व 224 पर भी बड़ी संख्या में मतदाता कतारबद्ध थे.मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर सुबह के समय मतदान में तेजी रही.

दोपहर तक यह सिलसिला चलता रहा ऐसे पड़े वोट08 बजे: 04 प्रतिशत09 बजे: 7.69 प्रतिशत10 बजे: 12 प्रतिशत11 बजे: 23.50 प्रतिशत12 बजे: 31.63 प्रतिशत01 बजे: 40.98 प्रतिशत02 बजे: 46 प्रतिशत03 बजे: 54.78 प्रतिशत04 बजे: 62.61 प्रतिशत05 बजे: 65.16 प्रतिशतएक वोट खुद के लिए भी -मनोहर प्रसाद सिंह —कांग्रेस प्रत्याशी सह विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने मतदान के बाद कहा कि महागंठबंधन के पक्ष पूरे बिहार में लहर चल रही है. किये गये कार्यों के आधार पर जनता ने वोट किया है.

जीत पक्की है. सरकार भी महागंठबंधन की ही बनेगी. चंपई किस्कू :—-निर्दलीय प्रत्याशी चंपई किस्कू ने कहा कि मतदाताओं ने स्थानीय होने के कारण हमें मतदान किया है. उन्होंने दावा किया कि जीत पक्की है.

शंभू कुमार सुमन :—निर्दलीय प्रत्याशी शंभू सुमन ने कहा कि मतदाताओं का काफी अच्छा समर्थन मिला है. हमारी जीत तय है. बिहार-झारखंड सीमा रही सील–विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे. चुनाव को लेकर बिहार-झारखंड की सीमा सील कर दी गयी थी. मनिहारी गंगा तट पर नाव से पुलिस बल लगातार भ्रमण करते रहे.

विधानसभा चुनाव को लेकर जहाज नाव का परिचालन नहीं हुआ. मनिहारी गंगा तट से झारखंड के साहेबगंज सीमा तक सुरक्षा ऐसी थी कि परिंदा भी पर नहीं मार सके. एसडीपीओ, थानाध्यक्ष ने गंगा तट पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. गंगा तट पर दंडाधिकारी सह कटिहार आपूर्ति पदाधिकारी गुरुप्रसाद मंडल पुलिस दल बल के साथ मौजूद थे.

मनिहारी से गुआगाछी सीमा तक सुबह से शाम तक भ्रमण करते रहे. चुनाव प्रेक्षक पीआर मीना, निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कई बूथों का जायजा लिया. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ ने विधानसभा के कई बूथों का निरीक्षण किया. एसडीपीओ, भूमि सुधार उपसमाहर्ता दिनेश कुमार मंडल, बीडीओ श्रीराम पासवान, सीओ चंद्र कुमार, पुलिस निरीक्षक अनिमेष सिंह, थानाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने भी बूथों का जायजा लिया. सेक्टर पदाधिकारी भी लगातार बूथों का निरीक्षण करते रहे. इनका वोट विकास के लिए –मनिहारी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी-लंबी कतार देखी गयी.

मतदाता गिरिजा सिंह, सुमन कुमारी, सोनी कुमारी, श्वेता आदि मतदान को लेकर काफी प्रसन्न दिखीं. लोकतंत्र के महापर्व में महिलाओं ने घंटों इंतजार कर अपने मत का प्रयोग किया. मनिहारी नगर के सभी बूथों पर महिला मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी. अमदाबाद और मनसाही प्रखंड के बूथों पर भी महिला मतदान को लेकर सजग दिखीं. इनका वोट बिहार के लिए———-मनिहारी विधानसभा चुनाव में वृद्ध और नि:शक्त लोगों में भी काफी उत्साह था.

मनिहारी नगर के 95 वर्षीय विजय चक्रवर्ती बूथ पीएलएसएन बालिका उच्च विद्यालय में मतदान करने पहुंचे. उनको उनके पुत्र साथ लेकर आये थे. मतदान को लेकर उन्होंने खुशी जतायी. मनिहारी, अमदाबाद व मनसाही में भी कई बूथों पर वृद्ध व नि:शक्तों ने मतदान में दिलचस्पी दिखायी. बुजुर्गों व युवाओं में दिखा उत्साह मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. विधानसभा चुनाव में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

युवा मतदाता अपने चेहरे में उल्लास, उमंग, उत्साह के साथ वोट डालने बूथ पर पहुंचे. युवा मतदाता अभिषेक झा, राणा प्रतापा, निर्भय सिंह आदि ने कहा कि हम सभी बिहार में शिक्षा, रोजगार, नौकरी पाने के साथ-साथ बिहार का विकास चाहते हैं. युवाओं ने मतदान को लेकर लोगों को प्रेरित भी किया. उनलोगों ने बताया कि मतदान काफी जरूरी है.

मतदान से ही किसी देश या राज्य का विकास जुड़ा हुआ है. कहीं इवीएम खराब, तो कहीं देर से मतदान हुआ शुरू मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के अमदाबाद प्रखंड के बूथ संख्या 149 पर इवीएम खराब होने के कारण 30 मिनट देर से वोटिंग शुरू हुई. मतदान केंद्र संख्या 211 क पर इवीएम खराब होने के कारण 8.35 बजे से मतदान शुरू हुआ.

मतदान केंद्र संख्या 221 पर आधा घंटा व 192, 217 पर करीब 25 मिनट देर से वोटिंग शुरू हुई. बूथ संख्या 225 व 224 पर पहली बार वोट डालने को लेकर युवा कतार में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतिक्षा कर रहे थे. युवाओं ने कहा कि हमलोग अपने जीवन का पहला मतदान करने आये हैं.नि:शक्त ने किया मतदानविधानसभा क्षेत्र के मनसाही प्रखंड स्थित बड़ी मोहनपुर नि:शक्त सुलेमान ने पहली बार मतदान किया.

मोहनुपर केंद्र संख्या 35 पर बैशाखी के सहारे वे चलकर पहुंचे थे. पहली बार मतदान कर काफी खुश हुए. सुरक्षा में लगे रहे अधिकारीमनसाही के सभी बूथों पर सुरक्षा में अधिकारी लगे रहे. बीडीओ उमेश प्रसाद सिंह, सीओ प्रभात कुमार, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे. कंट्रोल रूप में मनरेगा पीओ बीना कुमारी सूचना अदान-प्रदान करने में लगी रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें