वाहन की चपेट में आने से एक की मौत

(कटिहार) : आजमनगर के सालमारी ओपी क्षेत्र के मीनापुर दायां तटबंध सड़क मार्ग पर बीन टोली के समीप गुरुवार की देर संध्या चुनाव कार्य संपन्न कराकर लौट रहे बीएसएफ के जवानों को लेकर जा रहे वाहन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की देर सध्या 7.30 बजे की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 11:09 PM

(कटिहार) : आजमनगर के सालमारी ओपी क्षेत्र के मीनापुर दायां तटबंध सड़क मार्ग पर बीन टोली के समीप गुरुवार की देर संध्या चुनाव कार्य संपन्न कराकर लौट रहे बीएसएफ के जवानों को लेकर जा रहे वाहन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की देर सध्या 7.30 बजे की है.

समाचार लिखे जाने तक घटना के विरोध में परिजन व ग्रामीण सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसके कारण चुनाव कार्य से लोट रहे सुरक्षा कर्मी सहित बड़ी संख्या में वाहन जाम में फंस गये. सड़क दुर्घटना में मरे मंगल महतो (40) पिता भोपाली महतो हरनागर निवासी हैं.

ग्रामीणों ने प्रशासन व पुलिस के विरोध में नारेबाजी कर टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. घटना की सूचना पर एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद, सालकारी ओपी अध्यक्ष मोहसीन खान, आजमनगर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार यादवेंदु दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क जाम हटाने का प्रयास किया लेकिन उनकी बात सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है. ग्रामीण डीएम व एसपी को मौके पर बुलाये जाने की मांग पर डटे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जिस वाहन की चपेट से महतो की मौत हुई है.

उक्त वाहन बारसोई अनुमंडल क्षेत्र से मतदान कराकर सुरक्षा बल के जवान जिला मुख्यालय लौट रहे थे. इस क्रम में घटना घटी. पीडि़त परिजनों ने मिली जानकारी के अनुसार महतो के तीन छोटे-छोटे बच्चे हें. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सालमारी मीनापुर तटबंध पर सड़क जाम रहने के कारण बीएसएफ जवानों के वाहनों के लंबी कतारें लगी है. प्रशासन बार-बार समझाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन पीड़ित परिजन व ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क के बीचों बीच रख प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं. समाचार प्रेषण तक मामला पुलिस व ग्रामीणों के बीच उलझा था.

Next Article

Exit mobile version