भूमि विवाद में चली गोली, तीन घायल

भूमि विवाद में चली गोली, तीन घायल-दो गंभीर, सिल्लीगुड़ी रेफर फोटो-6,7 कैप्सन, सदर अस्पताल में घायल.प्रतिनिधि, कटिहारसहायक थाना क्षेत्र के बरमसिया में बीती रात भूमि विवाद में हुई दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें तीन लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया गया. इनके बाइक को भी आरोपियों ने जला दिया. गोली की आवाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 7:35 PM

भूमि विवाद में चली गोली, तीन घायल-दो गंभीर, सिल्लीगुड़ी रेफर फोटो-6,7 कैप्सन, सदर अस्पताल में घायल.प्रतिनिधि, कटिहारसहायक थाना क्षेत्र के बरमसिया में बीती रात भूमि विवाद में हुई दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें तीन लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया गया. इनके बाइक को भी आरोपियों ने जला दिया. गोली की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गये और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां दो की गंभीर अवस्था को देख उसे बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. केएमसीएच के चिकित्सक ने भी गोली कांड से घायल मरीज में दो को सिल्लीगुड़ी रेफर कर दिया. -घटनास्थल पर पहुंची पुलिसघटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गयी. घटना के संबंध में स्थानीय थाना में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार बरमसिया जगरनाथ मैदान के समीप रिकेश यादव पिता राम अवतार यादव बरमसिया निवासी अपने दो अन्य सहयोगी प्रवीण सिंह पिता राणा सिंह रामनगर बलुआ कुरेठा, चमक लाल यादव पिता इश्वर यादव हवाई अड्डा निवासी ने मिलकर संयुक्त रूप से लख्खू राय का जमीन का ऐग्रीमेंट कराया था. जमीन के उस भू भाग पर रिकेश एक झोपड़ी डालकर रह भी रहा था, जमीन विवादित थी. ऐसा लोग कहते हैं. विवादित स्थल से देर रात भोजन कर रिकेश बाइक पर सवार हाेकर घर की ओर जा रहे थे, उसके साथ दो और लोग भी थे. तीनों अपने घर की ओर निकले कि उसी क्रम में बरमसिया ब्रहमचारी मैदान के समीप दूसरे पक्ष के लोग खड़े थे. उन्होंने रिकेश के बाइक पर लाठी से प्रहार कर पहले तीनों को गिरा दिया और ताबड़ तोड़ लाठी उन तीनों की पिटाई कर दी. जब मारपीट का घायल पक्ष के लोगों ने विरोध शुरू किया तो उसमें से एक आरोपी ने पिस्तौल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक गोली रिकेश व चमकलाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. -चार को किया गया नामजदरिकेश व उसके सहयोगी के साथ हुए विवाद के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने पिस्तौल निकालकर ताबड़ तोड़ फायरिंग में रिकेश व चमक लाल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए उसके परिजनों ने सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां चिकित्सक ने उसे मेडिकल कॉलेज और वहां से सिल्लीगुड़ी रेफर कर दिया है. घटना बाबत घायल के बयान पर स्थानीय थाना में टूनटून यादव , मणिकांत यादव, रविकांत यादव व टुनटून यादव का साला को नामजद किया गया है.-कहते हैं थानाध्यक्षथानाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद ने कहा कि सूचक के आवेदन में जमीन संबंधी किसी प्रकार जिक्र नहीं था. घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वही श्री प्रसाद ने गोली कांड की वजह आपसी रंजिश बताया.

Next Article

Exit mobile version