हार-जीत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म

हार-जीत को लेकर चर्चाआें का बाजार गर्म बरारी. विधानसभा चुनाव का पिटारा खुलने और परिणाम के करीब होने को आतुर पक्ष-विपक्ष की वार्ता के बीच हार-जीत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. परिणाम का वक्त ज्यों-ज्यों निकट आ रहा है. त्यों-त्यों चर्चाएं जोर पकड़ ली है. सारी रात विधानसभा प्रत्याशियों ने करवटें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:31 PM

हार-जीत को लेकर चर्चाआें का बाजार गर्म बरारी. विधानसभा चुनाव का पिटारा खुलने और परिणाम के करीब होने को आतुर पक्ष-विपक्ष की वार्ता के बीच हार-जीत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. परिणाम का वक्त ज्यों-ज्यों निकट आ रहा है. त्यों-त्यों चर्चाएं जोर पकड़ ली है. सारी रात विधानसभा प्रत्याशियों ने करवटें लेकर पूरी राते गुजारी. प्रत्याशियों के सहयोगी व कार्यकर्ता आठ नवंबर को अपने कर्तव्यों के साथ परिणाम जानने को डटे रहेंगे. बरारी विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा, महागठबंधन, माले, एनसीपी, बसपा व निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश सहनी, प्रेमनाथ जायसवाल की समर्थकों के बीच हार-जीत का गुणा भाग की अटकलों का बाजार गर्म है.

Next Article

Exit mobile version