126 प्रत्याशी के कस्मित का फैसला आज

126 प्रत्याशी के किस्मत का फैसला आज-पूजा व इबादत कर प्रत्याशी पहुंचेंगे मतगणना स्थल, करवट बदलते प्रत्याशी की गुजरी रात प्रतिनिधि, कटिहारजिले के सात विधानसभा क्षेत्रों का चुनाव परिणाम रविवार के दोपहर बाद आ जायेगी. हालांकि गुरुवार को हुए मतदान के बाद से ही मतदाताओं की खामोशी से जिले का सियासी माहौल में अटकलों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:31 PM

126 प्रत्याशी के किस्मत का फैसला आज-पूजा व इबादत कर प्रत्याशी पहुंचेंगे मतगणना स्थल, करवट बदलते प्रत्याशी की गुजरी रात प्रतिनिधि, कटिहारजिले के सात विधानसभा क्षेत्रों का चुनाव परिणाम रविवार के दोपहर बाद आ जायेगी. हालांकि गुरुवार को हुए मतदान के बाद से ही मतदाताओं की खामोशी से जिले का सियासी माहौल में अटकलों का बाजार गर्म है. यद्यपि रविवार को मतदान होने के बाद सब कुछ साफ हो जायेगा कि जिले के मतदाताओं ने किसे पलकों पर बिठाया और किसे सबक सिखाया. हालांकि मतगणना तो रविवार को होगी. इस बीच शनिवार को प्रमुख प्रत्याशियों व उनके खास समर्थकों की रात करवट बदलते ही गुजरी. कई प्रत्याशियों के करीबी सूत्रों की मानें तो रात भर प्रत्याशी व उनके समर्थक बात-चीत करते हुए रात गुजार दी. -पूजा-अर्चना व दुआ लेने के बाद निकलने की तैयारीसात विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख प्रत्याशियों ने मतगणना स्थल पर जाने की तैयारी की है. प्रत्याशियों की करीबी सूत्रों की मानें तो रविवार को अहले सुबह मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद मतगणना स्थल की ओर रवाना होंगे. वहीं अल्पसंख्यक समुदाय के प्रत्याशी भी दुआ लेने के बाद मतगणना स्थल पर रवाना होंगे. कटिहार विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि रविवार को पूजा अर्चना के बाद वे मतगणना स्थल पर जायेंगे. इसी तरह अन्य दूसरे प्रत्याशियों ने भी रविवार की सुबह मतगणना स्थल पर जाने से पूर्व पूजा-पाठ आदि अनुष्ठान करने की तैयारी की है. -किस्मत का फैसला रविवार को होने वाले मतगणना में सात सीटों से कुल 126 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. इनमें मंत्री दुलालचंद्र गोस्वामी, पूर्व मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो, हिमराज सिंह, महेंद्र नारायण यादव, विधायक तारकिशोर प्रसाद, विभाषचंद्र चौधरी, महेश पासवान, मनोहर प्रसाद सिंह, बिनोद कुमार सिंह, नगर निगम के मेयर विजय सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ शकील अहमद खान, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पूनम पासवान, पूर्व जिप अध्यक्ष इशरत परवीन सहित कई पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता शामिल हैं. ज्ञात हो कि गुरुवार को हुए मतदान में कुल 1778407 में से 1184853 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर सात सीटों में कुल 126 अभ्यर्थी इवीएम में कैद कर ली है. कुल 593212 पुरुष 591640 महिला सहित एक अन्य मतदाताओं ने मतदान किया था. इन मतदाताओं ने कटिहार विधानसभा क्षेत्र के 22, कदवा के 18, बलरामपुर के 17, प्राणपुर के 23, मनिहारी के 18, बरारी के 15 व कोढ़ा के 13 उम्मीदवारों के भाग्य को इवीएम में कैद कर दिया है. रविवार को इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला इवीएम के द्वारा होगा.

Next Article

Exit mobile version