ट्रेन में किया प्रसव, प्रसूता व नवजात की गयी जान

ट्रेन में किया प्रसव, प्रसूता व नवजात की गयी जान प्रतिनिधि, कटिहारदिल्ली से जोगबनी जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस के साधारण बोगी में शनिवार को एक गर्भवती महिला की मौत नवजात को जन्म देने के बाद अधिक रक्त स्त्राव के कारण हो गयी. वहीं नवजात की भी मौत हो गयी. रेल प्रशासन की लापरवाही के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:48 PM

ट्रेन में किया प्रसव, प्रसूता व नवजात की गयी जान प्रतिनिधि, कटिहारदिल्ली से जोगबनी जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस के साधारण बोगी में शनिवार को एक गर्भवती महिला की मौत नवजात को जन्म देने के बाद अधिक रक्त स्त्राव के कारण हो गयी. वहीं नवजात की भी मौत हो गयी. रेल प्रशासन की लापरवाही के कारण उक्त महिला का ट्रेन में ही प्रसव कराया गया और उसने नवजात को भी जन्म दिया, लेकिन दोनों की मौत हो गयी. -लोग जागरूक होते तो नहीं जाती जानजागरूकता के अभाव में भले ही ट्रेन में एक महिला व उसके नवजात ने दम तोड़ दिया, अगर उस कोच में शिक्षित लोग रहते तो संभवत: प्रसूता व नवजात की जान बच सकती थी. -इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवा का जिम्मा रेल प्रशासन के पास ट्रेन में किसी प्रकार की घटना होने पर उसकी जिम्मेवारी रेल प्रशासन की होती है. रेल प्रशासन सूचना मिलने पर ही स्टेशन प्रबंधक को सूचित कर चिकित्सक की एक टीम को प्रतिनियुक्त कर घायल का इलाज ट्रेन में ही कराती. स्थिति बिगड़ने पर उसे एंबुलेंस के माध्यम से रेल अस्पताल में भरती कराया जाता है. अगर इस प्रकार की जानकारी रेल प्रशासन को दी जाती तो संभवत: इस अज्ञात महिला ट्रेन यात्री की मौत नही होती.

Next Article

Exit mobile version