सीमांचल एक्सप्रेस में हुआ प्रसव, जच्चा-बच्चा की मौत

सीमांचल एक्सप्रेस में हुआ प्रसव, जच्चा-बच्चा की मौतमौत के बाद से फरार हैं प्रसूता के परिजनप्रतिनिधि, कटिहारदिल्ली से जोगबनी जानेवाली सीमांचल एक्सप्रेस के साधारण बोगी में शनिवार को एक अज्ञात गर्भवती महिला की मौत प्रसव के दौरान हो गयी. वहीं कुछ देर बाद नवजात ने भी दम तोड़ दिया. कटिहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रूकते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 8:53 PM

सीमांचल एक्सप्रेस में हुआ प्रसव, जच्चा-बच्चा की मौतमौत के बाद से फरार हैं प्रसूता के परिजनप्रतिनिधि, कटिहारदिल्ली से जोगबनी जानेवाली सीमांचल एक्सप्रेस के साधारण बोगी में शनिवार को एक अज्ञात गर्भवती महिला की मौत प्रसव के दौरान हो गयी. वहीं कुछ देर बाद नवजात ने भी दम तोड़ दिया. कटिहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रूकते ही कटिहार जीआरपी ने मृतक महिला की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन जीआरपी को असफलता हाथ लगी. घटना के संबंध में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर प्रसूता व नवजात के शव का पोस्टमार्टम करा जीआरपी ने अपने पास रखा है. अधिक रक्त स्त्राव के कारण हुई मौतजीआरपी थानाध्यक्ष धन्नंजय कुमार ने बताया कि दिल्ली से कटिहार जानेवाली एक्सप्रेस ट्रेन में गर्भवती महिला ने नवजात को जन्म दिया. अधिक रक्त बह जाने से प्रसूता व नवजात की मौत हो गयी. घटना को देख महिला के साथ सफर कर रहे परिजन उसे उसी हालत में छोड़कर फरार हो गये. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से उस महिला व उसके पति सहित अन्य परिजनों के संबंध में पूछताछ की गयी, लेकिन कोई जानकारी नही मिल पायी. प्रसूता के पास से दो बोरे मिले हैं, जिसमें बर्तन व कुछ कपड़े व बिस्तर आदि समान पाये गये हैं. महिला संभवत: काफी निर्धन परिवार की थी. प्रसूता के घरवाले साथ ही थे, मौत के बाद हो गये फरार यात्रियों के बयान के अनुसार जब महिला का प्रसव ट्रेन में हो रहा था उस समय तक उसके साथ उसके परिवार के लोग मौजूद थे लेकिन उसकी मौत के बाद ही उसके शव को छोड़कर उसके परिजन निकलते बने.

Next Article

Exit mobile version