दुकानों में हुआ लाखों का कारोबार
दुकानों में हुआ लाखों का कारोबार फोटो संख्या-3 कैप्सन-कुछ इस तरह दुकानों पर उमड़े लोग. कटिहार. मतगणना केंद्र के बाहर आसपास सड़क के बगल एवं विभिन्न गलियों में दर्जनों अस्थायी दुकान खोले गये थे. इन दुकानों में विशेष कर चाय, पान, गुटखा, कोल्ड-ड्रिंक्स, बोतल बंद पानी, नाश्ते की दुकान आदि प्रमुख थे. कड़ी धूप रहने […]
दुकानों में हुआ लाखों का कारोबार फोटो संख्या-3 कैप्सन-कुछ इस तरह दुकानों पर उमड़े लोग. कटिहार. मतगणना केंद्र के बाहर आसपास सड़क के बगल एवं विभिन्न गलियों में दर्जनों अस्थायी दुकान खोले गये थे. इन दुकानों में विशेष कर चाय, पान, गुटखा, कोल्ड-ड्रिंक्स, बोतल बंद पानी, नाश्ते की दुकान आदि प्रमुख थे. कड़ी धूप रहने के कारण सबसे ज्यादा बिक्री बोतल बंद पानी के साथ-साथ कोल्डड्रिंक्स की बिक्री हुई. थोड़ी-थोड़ी देर पर समर्थकों द्वारा गुटखा का भी सेवन किया जा रहा था. सामान्य गुटखा खाने वाले भी समर्थक ब्रांडेड गुटखा रजनीगंधा एवं तुलसी की मांग करते देखे गये. दुकानदारों ने भी बाजार एवं माहौल को परख कर अपने दुकानों में सभी सामग्री उपलब्ध करवा रखी थी. स्थायी दुकानदारों ने भी इन वस्तुओं को रखने में कोई कसर पीछे नहीं छोड़ी थी. समर्थकों द्वारा मोबाइल रिचार्ज भी करवाते देखे गये. यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. प्रशासन द्वारा समर्थकों की संभावित भीड़ को देखते हुए पेयजल की सुविधा नहीं करने के कारण समर्थकों में निराशा भी देखी गयी.