बाजार में पसरा रहा सन्नाटा

बाजार में पसरा रहा सन्नाटा कटिहार. मतगणना को लेकर बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा. बाजार व दुकानों में लोग नजर नहीं आ रहे थे. जबकि दीपावली की चहल पहल मार्केट में शुरू हो जानी चाहिए वहां भी आदमी नही दिख रहा था. शहीद चौक, शिवमंदिर चौक, न्यूमार्केट सहित अन्य चौक चौराहों पर पटाकों व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 6:44 PM

बाजार में पसरा रहा सन्नाटा कटिहार. मतगणना को लेकर बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा. बाजार व दुकानों में लोग नजर नहीं आ रहे थे. जबकि दीपावली की चहल पहल मार्केट में शुरू हो जानी चाहिए वहां भी आदमी नही दिख रहा था. शहीद चौक, शिवमंदिर चौक, न्यूमार्केट सहित अन्य चौक चौराहों पर पटाकों व भगवान गणेश व लक्ष्मी की मूर्ति की दुकान सज गयी थी, लेकिन उन दुकानों पर लोग नहीं थे. दुकानदार भी इस बात को समझ रहे थे कि जबतक चुनाव संपन्न नहीं हो जाती बाजार व दुकान की स्थिति यही रहेगी. वहीं शहर के मुख्य बाजारों में भी लोगों की चहलकदमी कम देखी गयी है.

Next Article

Exit mobile version