14825 मतदाताओं को नहीं आया कोई प्रत्याशी पसंद

14825 मतदाताओं को नहीं आया कोई प्रत्याशी पसंद कटिहार. विधानसभा चुनाव में जिले के सातों सीट में से 14825 मतदाताओं को कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं आया. इन मतदाताओं ने नोटा में अपना वोट डाला. कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 3823 मतदाताओं में प्रत्याशी पसंद नहीं होने की वजह से नोटा का उपयोग किया. जबकि सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 8:36 PM

14825 मतदाताओं को नहीं आया कोई प्रत्याशी पसंद कटिहार. विधानसभा चुनाव में जिले के सातों सीट में से 14825 मतदाताओं को कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं आया. इन मतदाताओं ने नोटा में अपना वोट डाला. कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 3823 मतदाताओं में प्रत्याशी पसंद नहीं होने की वजह से नोटा का उपयोग किया. जबकि सबसे कम कटिहार विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं ने नोटा का उपयोग किया. इस सीट पर 1139 मतदाताओं ने प्रत्याशी पसंद नहीं होने पर नोटा का उपयोग किया. इसी तरह प्राणपुर में 1487, कदवा में 1925, बरारी में 2343, मनिहारी में 1233 व बलरामपुर में 2875 मतदाताओं ने प्रत्याशी पसंद नहीं होने की वजह से नोटा में बटन दबा कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Next Article

Exit mobile version