पूनम को जीत की दी बधाई
पूनम को जीत की दी बधाई फलका. कोढ़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूनम पासवान एवं बरारी विधानसभा से राजद प्रत्याशी नीरज यादव के जीत पर महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने बधाई दी है. कोढ़ा के प्रमुख मनोज ऋषि, राजद नेता धिरेंद्र मेहता, जगत सिंह, कांग्रेस के फिरोज आलम मुन्ना, जिला राजद किसान […]
पूनम को जीत की दी बधाई फलका. कोढ़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूनम पासवान एवं बरारी विधानसभा से राजद प्रत्याशी नीरज यादव के जीत पर महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने बधाई दी है. कोढ़ा के प्रमुख मनोज ऋषि, राजद नेता धिरेंद्र मेहता, जगत सिंह, कांग्रेस के फिरोज आलम मुन्ना, जिला राजद किसान सेल के अध्यक्ष अनिसूर रहमान, प्रखंड राजद अध्यक्ष अनिल यादव, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अब्दुल जब्बार, श्रीकांत मंडल, कांग्रेस नेता मो रईसउद्दीन, मो नौशाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद पटेल, जदयू नेता उमानाथ पटेल, शंभू साह, शमशेर आलम, पूनम कुमारी, अवधेश मंडल, नंद चौधरी, राजद के सर्दे चौधरी, अब्दुल कुद्दुश, प्रखंड प्रमुख सुषमा देवी, उपप्रमुख मो अम्मान, मुखिया किरण पटेल, मुखिया मधु देवी ने पूनम पासवान तथा नीरज यादव को बधाई दी है.