19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्तन की खरीदारी को ले बाजार में उमड़ी भीड़

बर्तन की खरीदारी को ले बाजार में उमड़ी भीड़ फोटो नं. 8,9,10 कैप्सन-खरीदारी करते लोगकटिहार. धनतेरस को लेकर बाजार में भीड़ उमड़ी थी. ऐसा इसलिए कि धनतेरस के दिन धातु निर्मित खरीदना शुभ माना जाता है. खरीदारी के रूप में धातु निर्मित पीतल, लोहा, स्टील, सोना, चांदी व डायमंड आदि से निर्मित पीतल, तांबा एवं […]

बर्तन की खरीदारी को ले बाजार में उमड़ी भीड़ फोटो नं. 8,9,10 कैप्सन-खरीदारी करते लोगकटिहार. धनतेरस को लेकर बाजार में भीड़ उमड़ी थी. ऐसा इसलिए कि धनतेरस के दिन धातु निर्मित खरीदना शुभ माना जाता है. खरीदारी के रूप में धातु निर्मित पीतल, लोहा, स्टील, सोना, चांदी व डायमंड आदि से निर्मित पीतल, तांबा एवं लोहा निमित्त घरेलू उपयोग के लिए बर्तन, स्टील निर्मित मजबूत एवं आकर्षक बर्तन के सामान, सोना, चांदी एवं डायमंड निर्मित आभूषणों की खरीद के लिए लोग शहरी क्षेत्र के अलावा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोग बाजार से खरीदने की होड़ में शामिल दिखते हैं. जबकि दो पहिया वाहनों की खरीद का प्रचलन जोर पकड़े हुए है. दूसरी ओर दुकानदार अपनी दुकान के मद्देनजर उपरोक्त सभी प्रकार के आकर्षक सामान ग्राहकों के लिए सजा रखा है. इस मामले को लेकर मोटरसाइकिल शोरूम से लेकर बर्तन व आभूषण की दुकान में भी भीड़ उमड़ पड़ी है. लोग अपने ऐच्छिक सामान की खरीदारी के लिए अपने इष्ट मित्रों एवं परिवार जनों के साथ बाजार से सामान खरीदने में मशगूल हैं. इस बाबत मंगलबाजार, बड़ा बाजार, मिरचाईबाड़ी सहित वाहनों के शोरूम में रेलम-रेला मचा हुआ है. बाजार से ट्रंक, बॉक्स, आलमीरा, कुर्सी आदि की खरीदारी भी जोर पकड़े हुए हैं. -बर्तन की दुकानबाजार में बर्तन आदि अपने आर्थिक क्षमतानुसार खरीदने में लोग व्यस्त हैं. वहीं दुकानदार धनतेरस के अवसर के मौके पर सामान बेचने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अधिक से अधिक सामान बेच कर लाभ कमाने से कहीं कमी नहीं कर रहे हैं. -आभूषण दुकानों पर उमड़े लोगलोग बाजार में सोना, चांदी एवं डायमंड के आभूषण खरीदने के लिए अपने पसंद की दुकान से आभूषण की खरीददारी करने में लगे हुए पाये गये. खासकर हॉल मार्क सोने एवं चांदी निर्मित जेवरात खरीदने में व्यस्त हो गये हैं. जबकि मंगल बाजार स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स में आभूषणों के खरीदारों की अच्छी खासी भीड़ लगी देखी गयी. बाइक खरीदने उमड़े लोगबाजार के मिरचाईबाड़ी एवं मंगलबाजार के शोरूम में धनतेरस के मौके पर खरीदारों की भीड़ लगी है. लोग यह मान कर चल रहे हैं कि इस मौके पर ही कतारबद्ध होकर सहित पूर्व से नंबर लगाये ग्राहक भी भीड़ में शामिल हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि धनतेरस पर खरीददारी करने वालों के लिए शुभ होने के साथ-साथ विक्रेताओं के लिए भी शुभ संकेत ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें