महागंठबंधन की जीत पर चारों ओर जश्न का माहौल

महागंठबंधन की जीत पर चारों ओर जश्न का माहौल बलिया बेलौन. बिहार में महागंठबंधन को अपार सफलता मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने विकास की जीत बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व का नतीजा है. साथ ही लोगों ने आशा व्यक्त किया है कि अगले पांच वर्षों में बिहार का समुचित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 6:48 PM

महागंठबंधन की जीत पर चारों ओर जश्न का माहौल बलिया बेलौन. बिहार में महागंठबंधन को अपार सफलता मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने विकास की जीत बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व का नतीजा है. साथ ही लोगों ने आशा व्यक्त किया है कि अगले पांच वर्षों में बिहार का समुचित विकास होगा. कांग्रेस नेता मो शौकत हुसैन, मो असलम, पैक्स अध्यक्ष मो आजम, मुनतसीर अहमद, मो अशफाक आलम, मो जाकीर हुसैन आदि ने बताया कि कटिहार से कांग्रेस के तीन विधायक जीतने पर पार्टी यहां से काफी मजबूत हुई है. साथ ही कहा कि कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान को बिहार के मंत्री मंडल में स्थान दिये जाने की मांग कांग्रेसियों ने की है. इससे समूचे कोशी क्षेत्र को लाभ होगा. कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान की जीत पर कार्यकर्ता मो हसन खान, सनोवर आलम, विष्णु दास, मदन सिंह,मो एखलाक, अब्दुल दैयान, रेहान रेजा आदि ने बधाई देते हुए कहा कि अब कदवा विधानसभा क्षेत्र का सही विकास होगा. पिछले 20 वर्षों से कदवा क्षेत्र का विकास ठप है.

Next Article

Exit mobile version