घंटों जाम में फंसे लोग

घंटों जाम में फंसे लोग लापरवाही. ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करने में जिला प्रशासन विफल फोटो संख्या-3,4,5 कैप्सन-शहीद चौक पर लगा जाम सहित अन्य स्थानों पर जाम का हाल.प्रतिनिधि, कटिहारधनतेरस के मौके पर समानों की खरीदारी शुभ मानी जाती है. इसको लेकर लोग सोमवार को बाजार में विभिन्न समानों की खरीदारी करने के लिए इतनी बड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 7:04 PM

घंटों जाम में फंसे लोग लापरवाही. ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करने में जिला प्रशासन विफल फोटो संख्या-3,4,5 कैप्सन-शहीद चौक पर लगा जाम सहित अन्य स्थानों पर जाम का हाल.प्रतिनिधि, कटिहारधनतेरस के मौके पर समानों की खरीदारी शुभ मानी जाती है. इसको लेकर लोग सोमवार को बाजार में विभिन्न समानों की खरीदारी करने के लिए इतनी बड़ी तादाद में निकल पड़े कि पूरा शहर भीड़ के आगे छोटा पड़ गया. पूरे शहर में सुबह 10.30 बजे से देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही. वाहन चलने की बात तो दूर लोगों को पैदल चलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हजारों लोग तो ऐसे रहे जो कई घंटों तक जाम में फंसकर परेशान हुए. जाम को हटाने या जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए पुलिस, प्रशासन की ओर से कोई ठोस प्रबंधन नहीं किये जाने की वजह से लोगों का धनतेरस पर खरीदारी करने का मजा किरकिरा हो गया. हाल यह था कि जाम से बचने के लिए एक रोड छोड़कर दूसरे पर लोग जाते थे तो वहां भी भयानक जाम से सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में खासकर महिलाओं एवं बच्चों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा. दरअसल इस बार जिस तरह धनतेरस के दिन जाम की स्थिति पूरे शहर में बनी, ऐसी स्थिति अन्य वर्षों में नहीं बनी थी. जो स्थिति सोमवार को हुई उससे देखते हुए कहा जा सकता है कि शहर की सड़कों को यदि व्यवस्थित नहीं किया जायेगा तो आने वाले समय में शहर वासियों एवं राहगिरों को और ज्यादा परेशानी जाम से होगी. जाम की वजह से व्यवसायियों को भी नुकसान उठाना पड़ा है. -शहीद चौक पर सबसे अधिक रही स्थिति खराबवैसे तो प्रतिदिन शहीद चौक पर जाम की स्थिति लगी रहती है लेकिन सोमवार को अजीब तरह का जाम लग गया. यह स्थिति कुछ देर के लिए नहीं बल्कि पूरे दिन बनी रही. एक जाम से छुटकारा मिलता नहीं था कि कुछ ही देर में फिर जाम लग जाता था. यह स्थिति पूरे दिन बनी रही. शहीद चौक पर जाम लगते ही ओवर ब्रिज से लेकर जीआरपी चौक तक जाम की स्थिति बन जा रही थी. जबकि एमजी रोड, मंगल बाजार, गर्ल्स स्कूल रोड, विनोदपुर रोड, सदर अस्पताल रोड भी जाम से पूरे दिन जुझता रहा. इस जाम में हजारों छोटे-बड़े वाहन जहां घंटों फंसे रहे वही जाम के कारण लोगों को काफी दूर तक पैदल ही चलने को मजबूर होना पड़ रहा था. -एमजी रोड भी दिन भर रहा जामशहर के व्यस्तम बाजार में एमजी रोड शामिल है. इस रोड में सोना, चांदी, बरतन सहित अन्य समानों के बड़े पैमाने पर दुकानें हैं. धनतेरस को लेकर लोग खरीदारी करने जब पहुंचे तो पूरा एमजीरोड ही जाम हो गया. जो जहां थे वही फंसकर रह गये. इस जाम में नगर थाना पुलिस की वाहन भी घंटों फंसी रही. जाम इस कदर लगा था कि लोग पैदल भी नहीं चल पा रहे थे. वाहन तो जहां के तहां फंसे रहे. जाम के कारण व्यवसायियों को भी नुकसान उठाना पड़ा है. इसकी मुख्य वजह यह है कि ग्राहक जाम के कारण उनके दुकानों तक नहीं पहुंच पाये. -न्यू मार्केट भी पूरी तरह से रहा अस्त-व्यस्तशहर का न्यू मार्केट भी सोमवार को जाम से अस्त-व्यस्त रहा. यहां पर सड़क के दोनों किनारे व सड़क के बीच में फुटकर दुकानदारों द्वारा अवैध ढंग से दुकान लगाने की वजह से प्रतिदिन जाम लगता है. लेकिन सोमवार को धनतेरस के कारण यह जाम और ज्यादा लोगों को परेशान कर रहा था. न्यू मार्केट में लोग वाहन से चलने की बात तो दूर पैदल भी नहीं चल पा रहे थे. लोग रास्ता बदलकर आने जाने को विवश हुए. -शिव मंदिर चौक व बड़ा बाजार की स्थितिधनतेरस का असर तो वैसे पूरे बाजार पर था लेकिन शिव मंदिर चौक से काली बाड़ी जाने वाली रोड, बाड़ा बाजार जाने वाली रोड सहित अन्य सड़क पर पूरे दिन लोगों का हुजूम रहा. इससे इन स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही. इसे निबटने के लिए पुलिस, प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. -गौशाला फाटक पर भी फंसे लोगकटिहार से मनिहारी जाने वाले रोड के गौशाला रेल फाटक के बार-बार ट्रेनों के आने-जाने बंद रहने के कारण सोमवार को लोग जाम में फंसने को विवश हुए. यहां पर रेल लाइन पर ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं होने की वजह से हमेशा जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. -ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से फेलशहर में जाम नहीं लगे, इसके लिए चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी है. लेकिन धनतेरस के दिन ट्रैफिक पुलिस जाम को हटाने में पूरी तरह से विफल साबित हुई. ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से पूरे दिन शहीद चौक, बाटा चौक, मंगल बाजार, एमजी रोड, गर्ल्स स्कूल रोड, न्यू मार्केट, विनोदपुर रोड, सदर अस्पताल रोड में जाम की स्थिति बनी रही. वही एक भी वरीय पुलिस, प्रशासन के वरीय पदाधिकारी ने जाम को हटाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया.

Next Article

Exit mobile version