धनतेरस को लेकर दिखी सुरक्षा व्यवस्था
धनतेरस को लेकर दिखी सुरक्षा व्यवस्था कटिहार. शहर में धनतेरस को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. एसपी डॉ सिद्धार्थ के निर्देश पर सभी मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. एसपी ने एमजी रोड, बाटा चौक, मंगलबजार, बड़ा बाजार, शिवमंदिर चौक आदि पर सुरक्षा […]
धनतेरस को लेकर दिखी सुरक्षा व्यवस्था कटिहार. शहर में धनतेरस को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. एसपी डॉ सिद्धार्थ के निर्देश पर सभी मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. एसपी ने एमजी रोड, बाटा चौक, मंगलबजार, बड़ा बाजार, शिवमंदिर चौक आदि पर सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गयी है. वहीं सहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी में भी पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. एसपी ने सभी पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया है कि गस्ती जीप बाजार में गस्त लगाते रहेंगे. बताते चले कि धनतेरस को लेकर बाजारों में करोड़ों की खरीददारी लोग करते है संभव है इस दिन अपराधियों की भी नजर बाजारों में होंगी जिसके कारण यह सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी है. -आभूषण के दुकान पर भी थी नजरधनतेरस को लेकर आभूषण दुकानों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी. जिस चौक पर आभूषण दुकान अत्याधिक है वहां पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस बलों को तैनात किया गया है. वहीं मोटरसाइकिल के शो रूम में भी ग्राहकों की अत्याधिक भीड़ के कारण आज देर रात तक शो रूम व अन्य दुकानों पर लोग खरीदारी करेंगे. एसपी के निर्देश पर शहर के मुख्य चौक चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मी बाजार में आवागमन कर रहे सभी लोगों पर कड़ी नजर बनाये हुए थी. आवाजाही करने वाले सभी लोगों पर पुलिस की पैनी नजर थी. जिला पुलिस प्रशासन धनतेरस को लेकर पुरी तरह से अलर्ट दिखी.