हमारी जीत जनता की : महबूब
हमारी जीत जनता की : महबूब फोटो नं. 32 कैप्सन – जीत के बाद जनता को बधाई देते विधायक महबूब आलम.प्रतिनिधि, बारसोईजनता ने हमारे सिद्धांतों, मुद्दों एवं विचारों को स्वीकारा है. इसके लिए मैं समस्त जनता का शुक्रगुजार हूं. उक्त बातें भाकपा माले के बलरामपुर से नव निर्वाचित विधायक कॉमरेड महबूब आलम ने कही. वे […]
हमारी जीत जनता की : महबूब फोटो नं. 32 कैप्सन – जीत के बाद जनता को बधाई देते विधायक महबूब आलम.प्रतिनिधि, बारसोईजनता ने हमारे सिद्धांतों, मुद्दों एवं विचारों को स्वीकारा है. इसके लिए मैं समस्त जनता का शुक्रगुजार हूं. उक्त बातें भाकपा माले के बलरामपुर से नव निर्वाचित विधायक कॉमरेड महबूब आलम ने कही. वे सोमवार को अपने आवास पर जनता से रू-ब-रू हुए. उन्होंने कहा कि मैं तो प्रतीक मात्र था. चुनाव तो जनता लड़ रही थी और चुनाव में करोड़ों रुपये खर्च करने वाली बड़ी-बड़ी पार्टियों के मुकाबले जनता ने भारी जनादेश देकर विजय हासिल की है. मेरा काम जनता की सेवा करना है. उनके सुख-दुख में उनके साथ रहूंगा.