कदवा में अंतरकलह से हारी भाजपा
कदवा में अंतरकलह से हारी भाजपाकदवा. कदवा विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर चर्चा-परिचर्चा का दौर जारी है. ज्ञात हो कि कदवा विधानसभा से महागंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मो शकील अहमद विजयी हुए हैं. महागंठबंधन प्रत्याशी की जीत को लेकर यहां एक ओर महागंठबंधन कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है. वहीं भाजपा प्रत्याशी […]
कदवा में अंतरकलह से हारी भाजपाकदवा. कदवा विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर चर्चा-परिचर्चा का दौर जारी है. ज्ञात हो कि कदवा विधानसभा से महागंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मो शकील अहमद विजयी हुए हैं. महागंठबंधन प्रत्याशी की जीत को लेकर यहां एक ओर महागंठबंधन कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है. वहीं भाजपा प्रत्याशी डॉ चंद्रभूषण ठाकुर की बहुत कम मतों से पराजित हुए हैं. इसे लेकर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में मायूसी का माहौल व्याप्त है. हालांकि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भीतरघात और अंतरकलह का परिणाम ही भाजपा प्रत्याशी का हार बताया जाता है.