उतार-चढ़ाव भरा रहा डॉ शकील का राजनीतिक सफर

उतार-चढ़ाव भरा रहा डॉ शकील का राजनीतिक सफर फोटो नं. 11 कैप्सन-कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक शकील अहमद खान.प्रतिनिधि, कटिहारजिले के कदवा विधानसभा क्षेत्र से पहली बार कांग्रेस के टिकट पर जीते नवनिर्वाचित विधायक डॉ शकील अहमद खान ने अपने राजनीतिक जीवन में काफी उतार चढ़ाव देखें हैं. डॉ शकील का सियासी सफर कोई नया नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 7:52 PM

उतार-चढ़ाव भरा रहा डॉ शकील का राजनीतिक सफर फोटो नं. 11 कैप्सन-कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक शकील अहमद खान.प्रतिनिधि, कटिहारजिले के कदवा विधानसभा क्षेत्र से पहली बार कांग्रेस के टिकट पर जीते नवनिर्वाचित विधायक डॉ शकील अहमद खान ने अपने राजनीतिक जीवन में काफी उतार चढ़ाव देखें हैं. डॉ शकील का सियासी सफर कोई नया नहीं है. यह अलग बात है कि संसदीय व्यवस्था के तहत जनता ने इन्हें पहली बार कदवा विधानसभा से प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है. डॉ शकील करीब डेढ़ दशक से भी अधिक समय से कांग्रेस में सक्रिय राजनीति करते आ रहे हैं. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से वर्ष 1993 में एमफिल व वर्ष 1998 में इसी विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि हासिल करने वाले डॉ खान का शुरुआती सियासी सफर वामपंथी व समाजवादी विचार धाराओं से रहा है. जानकारों के अनुसार डॉ शकील करीब डेढ़ दशक पूर्व कांग्रेस के सक्रिय राजनीति में आये. -सोनिया, राहुल से है नजदीकीजब केंद्र में डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व में पहली बार यूपीए की सरकार बनी तो इस सरकार में अभिनेता सुनील दत्त, युवा कार्य व खेल मंत्री बने थे. केंद्रीय मंत्री सुनील दत्त की पहल पर उस समय डॉ खान को नेहरू युवा केंद्र संगठन का महानिदेशक बनाया गया था. इसी बीच विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के माध्यम से डॉ खान सोनिया, राहुल के करीब पहुंचे. साथ ही सलमान खुर्शीद, प्रणव मुखर्जी, शकील अहमद जैसे कई कांग्रेसी दिग्गज से उनकी पहचान बनी. वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के पहल पर अररिया लोकसभा सीट से डॉ खान चुनाव भी लड़े. इसमें उनकी हार हुई. इसके बाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में डॉ खान को पश्चिम बंगाल का संगठन प्रभारी बना दिया. -2008 के बाढ़ राहत कार्य में सक्रिय थे डॉ शकीलवर्ष 2008 में जब कोसी में प्रलयंकारी बाढ़ आयी थी. तब डॉ खान के नेतृत्व में एनवाइकेएस के द्वारा कोसी के क्षेत्र में कई राहत शिविर लगाये गये थे. इस शिविर की निगरानी डॉ खान खुद कर रहे थे. उनके समन्वय से सुनील दत्त की सांसद बेटी प्रिया दत्त, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आदि ने पूर्णिया आकर बाढ़ राहत कार्य का जायजा लिये थे बल्कि कई स्तरों पर सहयोग भी किया था.

Next Article

Exit mobile version