आज से होगा मेला का आयोजन

आज से होगा मेला का आयोजन कटिहार. शहर के ओटी पाड़ा स्थित जेटीएस क्लब के प्रांगण में दीपावली व काली पूजा को लेकर भव्य मेला का आयोजन किया जा रहा है. मेला में खाने-पीने के व्यंजन के साथ बाहर से आये विभिन्न प्रकार के झूलों का आनंद ले सकेंगे. झूलों में ब्रेक डांस, टावर झूला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 6:50 PM

आज से होगा मेला का आयोजन कटिहार. शहर के ओटी पाड़ा स्थित जेटीएस क्लब के प्रांगण में दीपावली व काली पूजा को लेकर भव्य मेला का आयोजन किया जा रहा है. मेला में खाने-पीने के व्यंजन के साथ बाहर से आये विभिन्न प्रकार के झूलों का आनंद ले सकेंगे. झूलों में ब्रेक डांस, टावर झूला (राम झूला) ड्रेगन ट्रेन बच्चों के लिए मिक्की माउस, बच्चों का झूला, घोड़ा तथा छोटा मारुति इत्यादि लगाये गये हैं. वहीं इस मेले में चांद तारा झूला विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा. मेला का आनंद श्रद्धालु दो से तीन दिनों तक ले सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version