पूनम की जीत पर कांग्रेसियों ने निकाला जुलूस
पूनम की जीत पर कांग्रेसियों ने निकाला जुलूस फोटो नं. 41 कैप्सन-विजय जुलूस में कोढ़ा विधायक पूनम पासवान व अन्य.फलका. कोढ़ा विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक पूनम पासवान के जीत पर सोमवार को देर शाम विजय जुलूस फलका पहुंचा. खुली जीप पर कोढ़ा के नव निर्वाचित विधायक ने लोगों को जीत पर अभिनंदन […]
पूनम की जीत पर कांग्रेसियों ने निकाला जुलूस फोटो नं. 41 कैप्सन-विजय जुलूस में कोढ़ा विधायक पूनम पासवान व अन्य.फलका. कोढ़ा विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक पूनम पासवान के जीत पर सोमवार को देर शाम विजय जुलूस फलका पहुंचा. खुली जीप पर कोढ़ा के नव निर्वाचित विधायक ने लोगों को जीत पर अभिनंदन किया. महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा निकाला गया. यह जुलूस फलका बाजार से होते हुए गोविंदपुर पंचायत, शालेहपुर रंगाकोल, भंगहा, पोठिया पहुंच कर विधायक पूनम पासवान लोगों से आशीर्वाद लिया. इस दौरान महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने जम कर आतिशबाजी कर एवं अबीर गुलाल लगा कर जश्न मनाया. इस दौरान पूनम ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान कर उनके दुख-सुख में साथ रहूंगी. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रेम राय, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अब्दुल जब्बार, श्रीकांत मंडल, उप प्रमुख मो आलम, जिला कांग्रेस नेता मो इजहार, मो नसीम, राजद कांग्रेस अध्यक्ष अनिल यादव, राजद नेता अनिसुर्रहमान, मो कुद्दुश, सुबोध यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद पटेल, पूनम कुमारी, जदयू नेता शमशेर आलम, शंभू साह, उमा पटेल, कांग्रेस नेता मो नौशाद, अबुल कलाम आजाद, जदयू नेता मो इरशाद, मो मतलूब, मो रईसउद्दीन सहित सैकड़ों गठबंधन कार्यकर्ता उपस्थित थे.