शहर में कचरे का अंबार, कैसे मने पर्व

शहर में कचरे का अंबार, कैसे मने पर्वफोटो नं. 14,15,16 कैपसन-बाटा चौक, नया टोला एवं एमजी रोड में कूड़ा कचरा का लगा अंबार कटिहार. नगर में साफ-सफाई नहीं होने के कारण लोग गंदगी के बीच ही दीपावली मनाने को विवश हैं. भले ही नगरवासियों ने निजी स्तर से अपने घर एवं आसपास की सफाई कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 8:26 PM

शहर में कचरे का अंबार, कैसे मने पर्वफोटो नं. 14,15,16 कैपसन-बाटा चौक, नया टोला एवं एमजी रोड में कूड़ा कचरा का लगा अंबार कटिहार. नगर में साफ-सफाई नहीं होने के कारण लोग गंदगी के बीच ही दीपावली मनाने को विवश हैं. भले ही नगरवासियों ने निजी स्तर से अपने घर एवं आसपास की सफाई कर दीप आदि जलाने की तैयारी तो की है. लेकिन सड़क, मुहल्ले का चौराहा गली आदि में कचड़ों के अंबार रहने से पर्व का मजा किरकिरा होने की संभावना है. -कहते हैं सिटी मैनेजरइस संबंध में सिटी मैनेजर कुंदन कुमार ने बताया कि शहर में साफ-सफाई का काम किया जा रहा है. निश्चित तौर पर साफ-सुथरे शहर में शहरवासी दीपावली मनायेंगे .

Next Article

Exit mobile version